Doon Prime News
dehradun

Arunachal Pradesh में चीन सीमा पर तैनात Dehradun का जवान 13 दिन से लापता, अभी तक नहीं मिली कोई भी सुचना।

Arunachal Pradesh में चीन की सीमा पर सातवीं गढ़वाल राइफल Garhwal rifle में तैनात Dehradun का एक जवान 13 दिन से लापता है। उनका परिवार मूल रूप से Rudraprayag का निवासी है। जवान के लापता होने की सूचना उसकी बटालियन के अधिकारियों ने पत्नी को दी है। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने उनके घर पहुंचकर जवान की पत्नी को हिम्मत रखने की सलाह दी।

सुचना के मुताबिक, जवान प्रकाश सिंह राणा का परिवार Dehradun में सैनिक कॉलोनी अंबीवाला में रहता है, जबकि उनका मूल निवास Rudraprayag के ऊखीमठ में है। वह सातवीं गढ़वाल राइफल में तैनात है। वर्तमान में उनकी ड्यूटी Arunachal Pradesh के चीन सीमा पर ठाकला पोस्ट चल रही थी।

यह भी पढ़ें -*मुंबई इंडियंस से खेलना चाहती है ये महिला खिलाड़ी, कह डाली ये बड़ी बात*

आपको बता दें कि जवान की पत्नी ममता राणा ने बताया कि उन्हें 29 मई को उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने लापता होने की जानकारी दी। जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता, 10 साल का बेटा अनुज और सात साल की बेटी अनामिका है।

Related posts

आज होगी प्रदेश कांग्रेस गढ़वाल मंडल की बैठक , कई बड़े नेता होंगे मौजूद .

doonprimenews

मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां जानिए की कहां कहां होने वाली है अगले 4दिनों में भारी बारिश

doonprimenews

नशे के आदि दो अभियुक्त ने की वाहन की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में किया उनको जेल में बंद

doonprimenews

Leave a Comment