गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरी के खिलाफ नफरती भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है। डालनवाला थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह भाषण महंत ने प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और इसकी जांच की। इस वीडियो की पुष्टि हुई कि यह महंत यति रामस्वरूपानंद गिरी का है। उन्होंने हाल ही में प्रेस क्लब देहरादून में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इस शिकायत पर उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता की ओर से डालनवाला थाने में मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर समाज में नफरत फैलाने वाली किसी भी पोस्ट को वायरल न करें। पुलिस लगातार ऐसी पोस्टों की निगरानी कर रही है और इस तरह की पोस्ट को फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
Add A Comment