Doon Prime News
dehradun

मसीह अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस से मांगा टिकट, कहा- नहीं माने तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

मसीह अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस से मांगा टिकट, कहा- नहीं माने तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में सभी समाज के लोग राजनीतिक पार्टियों से अपने-अपने प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़ा है. जिसने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अपने समाज से कम से कम एक प्रतिनिधि को टिकट दिये जाने की मांग की है। मीडिया से मुखातिब होते हुए मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी बात कांग्रेस संगठन में नहीं सुनी जा रही है. अपनी मांग को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मसीह समाज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

यह भी पढ़े –    कोविड-19 के बढ़ते मामले के चलते जम्मू-कश्मीर में लगाया जाएगा वीकेंड कर्फ्यू

संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार मैक्स का कहना है कि ईसाई समुदाय हमेशा से ही कांग्रेस को वोट देता है, इसके बावजूद पार्टी ने कभी भी 70 में से एक भी सीट पर हमें टिकट नहीं दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी हर समाज सर्व धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताती है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब इसाई समुदाय की सहमति से राजपुर विधानसभा सीट पर अर्जुन कुमार को प्रत्याशी ना बनाकर कांग्रेस ने बड़ी भूल की थी, जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ा था। रमेश मैक्स ने कांग्रेस से मांग करते हुए कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं से 1-1 विधानसभा सीट पर ईसाई कम्युनिटी को प्रतिनिधित्व दिया जाए, यदि टिकट नहीं दिया जाता है, तो ऐसी सूरत में कम्युनिटी द्वारा समर्थित अर्जुन कुमार को टिकट दिया जाना चाहिए, यदि ईसाई समाज की अनदेखी की जाती है तो आगामी रणनीति के तहत उन्हें स्वतंत्र रूप से विधानसभा चुनाव में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

अंकिता हत्याकांड :सौरभ भास्कर की जमानत याचिका हुई खारिज,18मार्च को तीनों आरोपियों पर तय किए जाएंगे आरोप

doonprimenews

डेंगू के कहर के बाद भी देहरादून के लोग नहीं हो रहे जागरूक , अब तक हो चुका 10 लाख का जुर्माना

doonprimenews

Dehradun :पिछले सात वर्षों से भर्ती परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे युवा, फूटा गुस्सा तो किया सचिवालय कूच

doonprimenews

Leave a Comment