Doon Prime News
dehradun

देहरादून में एंट्री के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी, कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती

देहरादून में एंट्री के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी, कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती

देहरादून: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है. वहीं मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कई लोगों पर कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट, आईएसबीटी पर औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए गए और बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए. नगर मजिस्ट्रेट ने आशारोड़ी चैक पोस्ट पर जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों को भी पुलिस की मदद से रोका. जिन लोगों द्वारा मास्क नहीं पहने गए थे, उनके चालान किए गए. नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस के सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े – PM मोदी आज हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, CM धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

वहीं उपजिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवांटा द्वारा पल्टन बाजार और एजीएम रेलवे विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया गया. निरीक्षण के दौरान आशारोड़ी और आईएसबीटी पर 62 लोगों के चालान किए गए तथा मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कराये जाने के लिए अभियान गतिमान है. नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतने और एसओपी का पालन कराने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ विभाग को आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए है.लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन से पुलिस प्रोटेक्शन की गुहार लगाई है. बता दें कि भारी राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे की rt-pcr रिपोर्ट दिखानी होगी, तब जाकर उनकी उत्तराखंड में एंट्री हो पाएगी. वहीं जिन्होंने दोनों डोज नहीं लगवाई है उन्हें हर हाल में 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.

 

Related posts

वन दरोगा भर्ती में इन आरोपियों के खिलाफ किया गया मामला दर्ज

doonprimenews

राजपूर रोड पर स्थित साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में फ्रेशर्स पार्टी के कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अनेक रंगारंग कार्यक्रमों पर थिरके छात्र -छात्राएँ, चेयरपर्सन हरीश अरोरा समेत शिक्षक रहे मौजूद

doonprimenews

ऋषिकेश में NH विभाग के गड्ढे बन सकते हैं हादसे का कारण, पेड़ शिफ्ट करने को खोदे गए

doonprimenews

Leave a Comment