देहरादून रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पलटन बाजार को विरोधस्वरूप बंद कराया गया। विवाद के बाद पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के नेता और व्यापारी विकास वर्मा को हिरासत में लिया, जिसके परिणामस्वरूप व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया।रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हंगामे और तोड़फोड़ की घटनाओं में विकास वर्मा समेत 30-35 नामजद और 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक समुदाय की किशोरी, जो दूसरे समुदाय के युवक से मिलने देहरादून आई थी, के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर दोनों समुदायों के लोग भिड़ गए। तनाव की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष के लोगों ने स्टेशन पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और पथराव शुरू कर दिया। पथराव के कारण पुलिस की गाड़ियाँ और आम जनता के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि कई अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, जिसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार, बदायूं की रहने वाली एक किशोरी बिना परिवार को बताए देहरादून में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही स्थानीय थाने में दर्ज थी। जब दोनों समुदायों को इस मुलाकात की जानकारी मिली तो तनाव और झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढें- Uttrakhand: नेपाली मजदूर ने शराब के नशे में की पत्नी की हत्या, खुदकुशी की भी कोशिश