Demo

देहरादून में सीएम हेल्पलाइन-1905, जो आम तौर पर त्वरित न्याय और शिकायतों के समाधान के लिए जानी जाती है, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गई है। हेल्पलाइन पर तैनात एक कर्मचारी को 2500 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने एक रेस्टोरेंट के मैनेजर से वेतन न मिलने की शिकायत के समाधान के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। गोपनीय जांच के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया और आरोपी कर्मचारी एवं उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। पीड़ितों के लिए न्याय का प्रतीक मानी जाने वाली इस सेवा पर अब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे हेल्पलाइन की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – रुड़की में नवजात शिशु की लाश मिली, जांच शुरू पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इलाके में दहशत

Share.
Leave A Reply