पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रभावित थीं। लगातार बारिश और धुंध के कारण हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द की जा रही थीं। आज मौसम साफ होते ही, रुद्राक्ष एविएशन के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने 20 यात्रियों को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। लगभग चार दिनों बाद एयरपोर्ट पर आसमान साफ हुआ, और सुबह से ही तेज धूप खिली रही। यदि मौसम अनुकूल रहता है, तो हेलीकॉप्टर दो फेरे लगाएगा, जिसमें पहले फेरे में 20 श्रद्धालुओं को धाम के दर्शन कराए जाएंगे। दूसरे फेरे में यात्रियों को रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में 9 नवंबर से पहले लागू होगा सख्त भू कानून, मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला