चमोली हादसा : उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत और 11 लोगों के झुलसने के बाद शासन हरकत में आ गया है. इस घटना से सबक लेते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वो तत्काल अपने-अपने कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के मानकों का परीक्षण कराएं. मुख्य सचिव एसएस संधू ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं.
Uttarakhand | In view of the Chamoli incident, Chief Secretary Dr. S.S.Sandhu has instructed all Additional Chief Secretaries, Principal Secretaries and Secretaries to get the standards of power supply system tested in all projects, institutions and government offices without… pic.twitter.com/beOoxrQ8aA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली में हुए करंट हादसे में झुलसे पीड़ितों से मिलने गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान पुलिस गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और वहीं, धरने पर बैठ गए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
चमोली दुर्घटना में शहीद होमगार्डस के 03 जवानों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि, घायलों का हाल चाल जानकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन pic.twitter.com/0rjuGZkoOm
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 20, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलो को भी आज गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। सीएम ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेज रहा है।