Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand की इन अलग अलग सीटों में BJP को मिली प्रचंड जीत, यहां देखिए सभी परिणाम।

Congress

उत्तराखंड( Uttarakhand)में बीजेपी(BJP) सभी मिथकों को तोड़ते हुए फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग ने अब तक 39 सीटों पर परिणाम जारी कर दिया हैं जिसमें 27 सीटों पर बीजेपी. (BJP) ने जीत हासिल कर ली है वहीं कांग्रेस(Congress) के खाते में 11 सीटें आ चुकी हैं। उत्तराखंड(Uttarakhand) में बहुजन समाज पार्टी ने खाता खोल दिया है और अभी वह एक सीट पर लीड भी कर रही है ऐसे में उनकी कुल दो सीटें मिलने की संभावना है। जिन सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित किये हैं वे निम्नवत हैं- चुनाव आयोग द्वारा जारी होने के बाद हम पूरी लिस्ट(List)आपके साथ अगली पोस्ट(Post) में शेयर (Share)करेंगे।

 

बागेश्वर (Bageshwar)से बीजेपी(BJP) के चंदन राम दास (Chandan Ram das) 12141 वोटों से जीते

भगवानपुर (bhagwanpur)से कांग्रेस(Congress) की ममता राकेश 4811 वोटों से जीत

भीमताल (bhimtal)से बीजेपी(BJP) के राम सिंह कैरा 9844 मतों से जीते

चकराता से कांग्रेस (Congress)के प्रीतम सिंह (Pritam Singh)9436 वोटों से जीते

चम्पावत(Champawat) से बीजेपी(BJP) के कैलाश चंद्र (Kailash Chandra)5304 वोटों से जीते

कैंट देहरादून (cantt Dehradun)बीजेपी (BJP)की सविता कपूर (Savita Kapoor)20938 वोटों से जीती

डोईवाला (Doiwala)से बीजेपी(BJP) के ब्रिजभूषण(brijbhushan) 29021 वोटों से जीते

गदरपुर से बीजेपी(BJP के अरविन्द पांडेय 1120 वोटों से जीते

गंगोत्री से बीजेपी (BJP)के सुरेश चौहान 8029 वोटों से जीते

गंगोलीहाट से बीजेपी(BJP) के फ़कीर राम 10053 वोटों से जीते

घनसाली से बीजेपी(BJP) के शक्ति लाल शाह 10285 वोटों से जीते

हल्द्वानी से कांग्रेस(Congress) के सुमित  हृदयेश  7814 वोटों से जीते

हरिद्वार से बीजेपी(BJP) के मदन कौशिक 15237 वोटों से जीते

हरिद्वार रूरल से कांग्रेस की अनुपमा रावत 4472 वोटों से जीती

जसपुर से कांग्रेस के आदेश सिंह चौहान 4172 वोटों से विजेता रहे।

ज्वालापुर में कांग्रेस के रवि बहादुर 13343 वोटों से जीते हैं।

कालाढूंगी से बीजेपी (BJP)के बंसीधर भगत 23931 वोटों से जीते।

कपकोट में बीजेपी(BJP)के सुरेश गरिया 4046 मतों से विजयी।

किच्छा से कांग्रेस(Congress) के तिलक राज बेहड 10077 वोटों से जीते

खटीमा से कांग्रेस के भुवन चंद्र 6579 वोटों से जीते

लक्सर के बहुजन समाज पार्टी के शहजाद को 10440 वोटों से जीत मिली

लालकुआं से बीजेपी (BJP) के डॉ मोहन बिष्ट 17527 वोटों से जीते

लोहाघाट से कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी 6038 मतों से जीते

मसूरी से बीजेपी(BJP) के गणेश जोशी 15325 वोटों से जीते।

नैनीताल सीट पर बीजेपी(BJP) की सरिता आर्य ने 7881 वोटों से मारी बाजी।

नरेंद्र नगर में बीजेपी (BJP)के सुबोध उनियाल 1798 वोटों से जीते

पिरानकलियर से कांग्रेस (Congress)के फुरकान अहमद 15743 वोटों से जीते

प्रतापनगर से कांग्रेस(Congress) के विक्रम सिंह नेगी  2341 वोटों से जीते।

पुरोला से बीजेपी(BJP) के दुर्गेश लाल 6296 वोटो से जीते

राजपुर रोड से बीजेपी(BJP) के  खजान दास 11163 वोटों से जीते

ऋषिकेश से बीजेपी (BJP)के प्रेमचंद अग्रवाल 19057 वोटों के बड़े अंतर से जीते हैं।

रायपुर सीट पर बीजेपी (BJP)के उमेश शर्मा काउ 30052 वोटों के बड़े अंतर से जीते हैं।

रामनगर से बीजेपी(BJP) के दीवान सिंह बिष्ट 4745 मतों से विजयी

रूड़की में बीजेपी(BJP) के प्रदीप बत्रा 2277 वोटों से जीते

सहसपुर से बीजेपी (BJP)के सहदेव सिंह पुंडीर 8355 वोटों से जीते

सल्ट से बीजेपी(BJP) के महेश जीना 3688 वोटों से जीते

यह भी पढ़े- Big Breaking- Harish Rawat द्वारा हारने के बाद लिखी गई भावुक पोस्ट

सितारगंज से बीजेपी(BJP) के सौरभ बहुगुणा 10938 वोटों से जीते

रुद्रप्रयाग से बीजेपी(BJP) के भरत सिंह चौधरी 9802 वोटों से जीते

टिहरी से बीजेपी(BJP) के किशोर उपध्याय 951 वोटों से जीते।

Related posts

UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और अभियुक्त को एसटीएफ द्वारा किया गया गिरफ्तार

doonprimenews

Uttarakhand: हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरीडोर से यात्रियों को मिलेगी राहत, काशी और उज्जैन की तरह विकसित होगी देवभूमि।

doonprimenews

वन दारोगा का रिश्वत मांगते कथित ऑडियो वायरल, DFO ने दिए जांच के आदेश

doonprimenews

Leave a Comment