हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए कई थाना कोतवालियों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस बदलाव में सात इंस्पेक्टर और आठ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। डकैती की घटना के बाद रेल चौकी प्रभारी को हटाकर उन्हें ज्वालापुर कोतवाली भेजा गया है।गैर जनपद तबादले के कारण मंगलौर थाना में रिक्त हुए प्रभारी पद पर इंस्पेक्टर शांति कुमार की तैनाती की गई है। इसके अलावा, एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी पद पर एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट की नियुक्ति की गई है।
रुड़की एसओजी के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह को खानपुर थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी के प्रभारी मनोज नौटियाल को कनखल थाना का प्रभारी बनाया गया है। रानीपुर कोतवाली के प्रभारी विजय सिंह को सीसीटीएनएस, एएनटीएफ और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का प्रभार सौंपा गया है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर आरके सकलानी को एसआईएस और हाईकोर्ट सेल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि यहां से इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह रावत को एसएसपी का वाचक नियुक्त किया गया है। ज्वालापुर कोतवाली के उप निरीक्षक विकास रावत को गैस प्लांट चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि कनखल थाना के एसएसआई सुभाष चंद्र को मंगलौर भेजा गया है।
इसी प्रकार, सीआईयू रुड़की से रमेश सैनी को भगवानपुर में एसएसआई नियुक्त किया गया है, जबकि साइबर सेल रुड़की के प्रभारी संजय पुनिया को सीआईयू रुड़की का प्रभारी बनाया गया है। गंगनहर थाना से ऋषिकांत पटवाल को ज्वालापुर की रेल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि वीरेंद्र सिंह नेगी को ज्वालापुर कोतवाली में भेजा गया है।