Demo

गढ़वाल सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और अपने लोकसभा क्षेत्र में गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की। विदेश मंत्री ने उनकी मांग को सकारात्मक रूप से लिया और आश्वस्त किया कि भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए शीघ्र ही मंत्रालय इस दिशा में कदम उठाएगा।इस पहल से उत्तराखंड के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। गढ़वाल क्षेत्र के निवासी अब पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून की लंबी यात्रा से बच सकेंगे। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि छात्रों और नौजवानों को अपने क्षेत्र में ही सेवाओं की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढें- Budget 2024: उत्तराखंड में नई रेल परियोजनाओं को मिलेगी तेजी, आम बजट में 5131 करोड़ रुपये की व्यवस्था

सांसद बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का है। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ होगा और यह सुविधा उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

Share.
Leave A Reply