Doon Prime News
almora

बड़ी खबर : लमगडा ब्लॉक में कोरोना विस्फोट, गौना में मिले 38 केस तो झालडूंगरा में मिले 50 केस।

बड़ी खबर : लमगडा ब्लॉक में कोरोना विस्फोट, गौना में मिले 38 केस तो झालडूंगरा में मिले 50 केस।

उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है और अब लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कोरोना (Corona) गावों में भी पैर पसार चुका है। इसी का परिणाम है कि राज्य में अब कोरोना मामले लगातार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बढ़ते जा रहे है। आज इसका एक उदाहरण अल्मोड़ा (Almora)  जिले के लमगडा (Lamgara)  ब्लॉक में देखने को मिला, जहां गौना और झलाडुंगरा गांव  में क्रमशः 38 और 50 केस मिलने के बाद दोनों गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा।
लमगडा ब्लॉक में हुआ कोरोना विस्फोट।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले के लमगडा ब्लॉक में बड़ा कोरोनावायरस विस्फोट हुआ है। लमगड़ा के 2 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए है। यह गांव है झालाडूंगरा और गौना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगडा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मर्तोलिया के अनुसार उन्हें क्षेत्रीय एएनएम के द्वारा गांव में सर्दी, खांसी और जुकाम की  समस्या के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उनके द्वारा 12 मई को सैंपलिंग जे लिए टीम को दोनों गांव में भेजा गया। इसके बाद 14 मई को दोनों गांव की रिपोर्ट आई तो गौना में लिए गए 140 सैंपल में से 38 लोग पॉजिटिव मिले, जबकि झालाडूंगरा ग्राम में 240 सैंपल में से 50 लोग पॉजिटिव निकले। इसके बाद ही तुरंत दोनों गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और गांव में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें- Breaking news : पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना मौतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,आज तक नही हुई इतनी मौतें।
सैंपलिंग के लिए गयी टीम।
गांवों में RT-PCR सैंपलिंग के लिए गई टीम में डॉक्टर मीणा,आनंद सिंह बिष्ट LT, गोविन्द सिंह कुंजवाल फार्मसिस्ट, नंदन बिष्ट, राजू बिष्ट और विक्की अधिकारी शामिल थे।

lamgara फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,Share this story

Related posts

सेराघाट-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर आया मलबा, कीचड़ में फंसा ट्रक

doonprimenews

तीन महीने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, फूटा गुस्सा

doonprimenews

Forest Fire: अल्‍मोड़ा में लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के पास पहुंची जंगल की आग

doonprimenews

Leave a Comment