Demo

अल्मोड़ा की सांस्कृतिक नगरी में पिछले कुछ समय से बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली है। पुलिस ने सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों ने नगर के दुकानों और मंदिरों को अपना निशाना बनाया था, जिससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ था।

शातिर चोरों का गुफा में छिपकर योजनाबद्ध तरीके से वारदातें अंजाम देना

पुलिस ने डोलीडाना जंगल में एक गुफा से नेपाल मूल के अशोक पुन और अविरल पुन को गिरफ्तार किया, जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से नगरवासियों के घरों और प्रतिष्ठानों में सेंधमारी की थी। इनके पास से चोरी किया गया सर्राफा का माल भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने कैसे दबोचे चोर

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया और 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद इन चोरों को दबोचने में सफलता पाई। चोरों के पास से 30 जोड़ी चांदी की पायल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, औजार, टॉर्च और अन्य सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस सफलता में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, भुवन चंद्र जोशी, सुनील सिंह बिष्ट, संतोष तिवारी, देवेंद्र सिंह नेगी, कुंदन सिंह रौतेला, हर्षपाल सिंह, आसिफ हुसैन, किशोर कुमार, खुशाल राम, सुंदर लाल और विनोद कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

यह भी पढें- देश की सेवा में उत्तराखंड के वीर जवान ने दी शहादत, आज देहरादून में होगा सैन्य सम्मान से अंतिम विदाई

इस अभियान से जहां पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता साबित की है, वहीं स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिली है।

Share.
Leave A Reply