Demo

टनकपुर, उत्तराखंड – पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। नाले में आए तेज बहाव के कारण श्रद्धालुओं से भरी एक जीप बह गई, जिसमें नौ लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बचाव दलों ने चार लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और उन्हें इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। मृतक महिला की पहचान बलविंदर कौर के रूप में हुई है, जो पखरिया, उधम सिंह नगर की रहने वाली थीं।

यह भी पढें- केदारनाथ यात्रा आपदा के आठ दिन बाद फिर से शुरू हुई, पहले दिन 18 तीर्थयात्री पहुंचे; पैदल मार्ग की मरम्मत तेजी से जारी

लापता लोग:

– सोना कौर- मंगल सिंह

घायल लोग:

– पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीमा

– अमनदीप कौर

– सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा

– चालक: उवेश

लापता लोगों की तलाश जारी है, और प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों को बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Share.
Leave A Reply