Doon Prime News
nation

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट किया पेश, जानिए कौन -कौनसी चीज़ें हुई सस्ती, किस मंत्रालय को मिला कितना बजट

बड़ी खबर आज की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है।आम बजट को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े ऐलान किए है।जिसमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा ऐलान हुआ है।मोदी सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी है। इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि क्या सस्ता किया जा रहा है, और क्या महंगा। तो आइये जानते हैं कि कौन-सी चीजें सस्ती हुई है, और किन चीजों के ज्यादा पैसे देने होंगे।


सस्ती हुई ये चीज़ें
मोबाइल फोन
कैमरे
एलईटी टीवी
बायोगैस से जुड़ी चीज
इलेक्ट्रिक कारें
खिलौने
हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी

क्या-क्या हुआ महंगा

सोना-चांदी
प्लेटिनम
इंपोर्टेड दरवाजे
किचन की चिमनी
विदेशी खिलौने
सिगरेट

सिगरेट-ज्वैलरी पर महंगी
बता दें कि सिगरेट और इंपोर्टेड ज्वैलरी शामिल है।सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री के मुताबिक सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क 16 फीसदी बढ़ाया गया है।इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है। वहीं सोना-चांदी और प्लेटिनयम से बनी ज्वैलरी भी महंगी हो गई है।


किस मंत्रालय को दिया गया कितना बजट
रक्षा मंत्रालय – 5.94 लाख करोड़ रुपये
सड़क परिवहन और राजमार्ग- 2.70 लाख करोड़
रेल मंत्रालय- 2.41 लाख करोड़
गृहमंत्रालय- 1. 96 लाख करोड़
रसायन व उर्वरक मंत्रालय – 1.78 लाख करोड़
ग्रामीण विकास मंत्रालय- 1.60 लाख करोड़
कृषि और किसान कल्याण- 1.25 लाख करोड़
संचार मंत्रालय- 1.23 लाख करोड़

यह भी पढ़े –*हनुमा विहारी ने किया कमाल, टूटी कलाई के चलते बाएं हाथ से करी बल्लेबाजी आवेश की गेंद पर जड़ा चौका*


दरअसल यह नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है।गौरतलब है कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर बुधवार को निर्मला सीतारमण महिलाओं के लिए स्पेशन स्कीम लेकर आई है। इसे महिला सम्मान बचत योजना का नाम दिया है। इस योजना के मुताबिक महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकेगा।

Related posts

उत्तराखंड में BJP का मेगा प्रचार अभियान हुआ शुरू, आज पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन

doonprimenews

भारत पहुंचा corona का एक और वैरिएंट, माना जा रहा है बेहद संक्रामक, यहां मिला पहला केस

doonprimenews

Bollywood अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, एक business man को चुकानी पडी ये कीमत

doonprimenews

Leave a Comment