Doon Prime News
sports Uncategorized

महेंद्र सिंह धोनी के घुटने हुए खराब, करोड़ों रुपए होने के बाद भी इस सस्ते डॉक्टर से करा रहे है इलाज

MS Dhoni: क्रिकेट स्टार Mahendra Singh Dhoni काफी समय से घुटनों के दर्द से काफी परेशान हैं बता दें कि इसका इलाज वह रांची के एक सुदूर गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखनेवाले वैद्य से करवा रहे हैं. बता दें कि IPL के बाद सुर्खियों से दूर रहने वाले Mahendra Singh Dhoni अब अपनी एक परेशानी के कारण से वापस खबरों में आ गए हैं.

बता दें कि जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर इलाज करने वाले वैद्य बंधन सिंह खरवार के द्वारा बताया गया है कि वह प्रत्येक मरीज की तरह Dhoni से भी दवा की एक खुराक के लिए 40 रुपये चार्ज करते हैं. वैद्य बंधन सिंह खरवार रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर लापुंग थाना क्षेत्र के कातिंगकेला में पिछले 28 सालों से पेड़ के नीचे तिरपाल का टेंट लगाकर कई तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं

उनके द्वारा कहा गया है कि पिछले एक महीने से हर चार दिन के अंतराल पर Dhoni आकर दवा की खुराक लेने पहुंचते हैं. दरअसल वैद्य जी हड्डियों की बीमारी के इलाज के लिए जो दवा तैयार करते हैं, उसे मरीजों के लिए घर ले जाने की सुविधा नहीं है. Dhoni के पहले उनके माता-पिता ने इस वैद्य से इलाज कराया था. उन्हें राहत मिली तो Dhoni भी वहां पहुंचे. वैद्य बंधन सिंह खेरवार ने बताया है कि वह शुरू में न तो Dhoni के माता-पिता को पहचानते थे और न ही पहली बार में Dhoni को पहचान पाए.

यह भी पढ़े – रास्ता बंद होने के कारण Embulanc में कराहती रही प्रसव पीड़िता,DM के कहने पर जागे अधिकारी

आपको बता दें कि इसी के साथ उन्होंने भी अपने बारे में कुछ नहीं बताया. जब आस-पास के युवाओं ने उनके साथ फोटो के लिए भीड़ लगायी तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. वैद्य के अनुसार Dhoni, सामान्य मरीज की तरह आते हैं Mahi बिना किसी तामझाम के सामान्य मरीज की तरह आते हैं. उनमें बड़ा आदमी होने का कोई गुरुर नहीं है. हालांकि अब हर चार दिन पर Dhoni के यहां पहुंचने की खबर से उनके Fans की काफी भीड़ जुटने लगी है. इसलिए अब वह गांव पहुंचकर गाड़ी में ही बैठते हैं, जहां उन्हें दवा की खुराक दी जाती है. पिछले एक महीने के दौरान गांव के कई लोगों ने उनके साथ photos खिंचवाई हैं

Related posts

मिशन टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया है तैयार, सूर्या -कोहली -अर्शदीप इन 5प्लेयर्स की बदौलत वर्ल्डकप जीतेगी इंडिया

doonprimenews

चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक तो खुशी के मारे खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए विराट,दिया ऐसा रिएक्शन की जीत लिया सबका दिल

doonprimenews

PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का इंतजार होगा खत्म,इस तारीख से पहले आपको मिल जाएंगे पैसे

doonprimenews

Leave a Comment