ऋषिकेश। दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हरियाणा का युवक रामझूला नाव घाट के समीप गंगा में डूब गया। अंधेरा होने के कारण उसके साथी भी उसकी मदद नहीं कर पाए और युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया। सूचना पाकर लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची। अगली सुबह एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी है।लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि हरियाणा से छह दोस्त शुक्रवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे। रात को वे रामझूला पुलिस के नावघाट के समीप नहाने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक नरेश पुत्र बलदेव सिंह (35 वर्ष) निवासी ग्राम करौंदा कला, थाना नरवाना, जिला जींद, हरियाणा का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया। अंधेरा होने के कारण उसके साथी भी उसकी मदद नहीं कर पाए और युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मणझूला पुलिस मौके पर पहुंची, मगर अंधेरा होने के कारण पुलिस सर्चिंग अभियान नहीं चला पाई। शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां गंगा की गहराई अत्याधिक है, इसलिए सर्चिंग के लिए डीप डाइविंग टीम की मदद ली जा रही है। वहीं दूसरी टीम घटना स्थल से बैराज तक सर्चिंग कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि गंगा में डूबे युवक के स्वजन भी यहां पहुंच चुके हैं।यह घटना एक बार फिर गंगा नदी की गहराई और सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है। युवक की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की जा रही है, और सभी को उम्मीद है कि युवक जल्द ही सुरक्षित मिल जाएगा।
यह भी पढें- Uttarakhand Rain: कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर भूस्खलन से यातायात ठप, चार घायल, एक लापता