Demo

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी गर्मी का कहर जारी है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून का भ्रमण कर ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग को कम करने के निर्देश दिए हैं। ताकि राहगीरों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सके।

मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के कई मैदानी इलाकों के लिए हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में मौसम की मार को देखते हुए एसएसपी ने देहरादून का भ्रमण कर ये जानने की कोशिश की आखिर दून में किन-किन जगहों पर अधिक समय तक ट्रैफिक लाइट जल रही है और लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर कितनी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है।

एसएसपी देहरादून ने राजपुर रोड से लेकर जीएमएस रोड और हरिद्वार मार्ग रिस्पना पुल तक भ्रमण करने के बाद देहरादून में जहां पर भी ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग अधिक थी। उनको तत्काल कम करने के आदेश दिए हैं। ताकि कुछ हद तक राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके। एसएसपी ने कहा गर्मी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है ताकि लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

Share.
Leave A Reply