रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल उपाध्यक्ष दीपक राठौर ने अपने पिता तोताराम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह ह्रदयविदारक घटना 1 जून की तड़के आजादनगर में हुई। मृतक तोताराम की हत्या उनके बड़े बेटे दीपक राठौर ने की थी। आरोप है कि दीपक ने अपने पिता पर तब तक चाकू से वार किया जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो गई। इसके बाद दीपक ने अपने छोटे भाई सुमित के साथ थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
एसएचओ भारत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने दीपक को उसके घर ले जाकर पिता का शव बरामद किया। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद किया, जिसे दीपक ने हत्या के बाद घर के एक कमरे में छिपा दिया था। पुलिस ने मृतक के भांजे गौरी शंकर की शिकायत पर दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि उसके पिता आए दिन शराब पीकर उसे, उसकी पत्नी और छोटे भाई को गालियां देते थे और मारपीट करते थे। इसका कारण पारिवारिक संपत्ति विवाद भी था। दीपक के पिता तोताराम ने घर को बेचने के लिए लगा रखा था, जिससे परिवार में रोज झगड़े होते थे। दीपक ने यह भी बताया कि शुक्रवार की रात उनके पिता से काफी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह रातभर सो नहीं सका था। सुबह जब उसके पिता सो रहे थे, उसने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
इस घटना ने समाज में फैले कई गहरे मुद्दों को उजागर किया है। पारिवारिक संपत्ति विवाद, शराब की लत और घरेलू हिंसा जैसे समस्याओं ने एक व्यक्ति को इतना उत्तेजित कर दिया कि उसने अपने ही पिता की जान ले ली। यह घटना सोचने पर मजबूर करती है कि क्या परिवारों में आपसी बातचीत और सहिष्णुता की कमी ही ऐसी त्रासदियों का कारण बनती है।
भाजयुमो नेता द्वारा इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद राजनीतिक हलकों में भी खलबली मच गई है। पार्टी के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि कानून अपना काम करेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से पार्टी का कोई संबंध नहीं है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
कानून विशेषज्ञों के अनुसार, आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा चलेगा। यदि आरोप साबित होते हैं तो उसे उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है। आरोपी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।