Demo

बसन्त विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

घटना में चोरी हुई ज्वैलरी के साथ एक अभ्यस्त चोर को किया गिरफ्तार।

अपने नशे तथा महंगे शौकों की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

घटना में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज

घटना में फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।

थाना बसंत विहार

  दिनांक: 24-06-24 को वादी  राजेंद्र सभरवाल निवासी गोविंदगढ़ शांति विहार टीचर्स कॉलोनी देहरादून द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से नगदी एवं स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। जिस पर अंतर्गत धारा 380 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 26-06-24 को मुखबिर की सूचना पर सीमाद्वार सरकारी शौचालय के पास से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त राकेश कुमार को घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफक्यू-3130 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी शिवम पुत्र पिंकू साहनी निवासी भट्टा फॉल मसूरी देहरादून के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त शिवम घटना के बाद से फरार चल रहा है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। दोनो अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

पूछताछ अभियुक्त:-

पूछताछ में अभियुक्त राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि वो और उसका एक अन्य मित्र सैंटी उर्फ शिवम पुत्र स्वर्गीय उपेंद्र साहनी दरभंगा बिहार दोनों दोस्त हैं तथा अभी कुछ दिन पूर्व ही वो दोनो जेल से छूटे हैं। दोनो नशा करने के आदी हैं तथा दोनो महंगे कपडे पहनने व खरीदने के शौकीन हैं। अपने नशे की पूर्ति और महंगे शौक पूरा करने के लिए दोनो ने मिलकर दिनांक: 22-06-24 को थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कालोनी के एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा घटना में प्राप्त आभूषणों को दोनो ने आपस में बांट लिया था। जिनमें से कुछ माल शिवम पुत्र पिंकू साहनी निवासी भट्टा फॉल मसूरी देहरादून के पास है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।

नाम पता अभियुक्त :-

1- राकेश कुमार पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी निकट राधा कृष्ण मंदिर, गोविंदगढ़ रोड, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 19 वर्ष

फरार अभियुक्त:-

शिवम पुत्र पिंकू साहनी निवासी भट्टा फॉल मसूरी, देहरादून

बरामदगी :-
(1) घटना में प्रयुक्त स्कूटी सुजुकी संख्या यू0के0-07-एफक्यू-3130
(2) घटना में चोरी किये गये आभूषण अनुमानित मूल्य ढाई लाख रू0

आपराधिक इतिहास :-

(1) मु0अ0सं0: 134 /22 धारा 380/ 454/ 411 आईपीसी थाना बसन्त विहार

(2) मु0अ0सं0: 77/24 धारा 380/ 411 आईपीसी थाना बसन्त विहार

पुलिस टीम:-

01: उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी इंदिरानगर
02: का0 अनुज
03: का0 शार्दुल

Share.
Leave A Reply