Demo

विकासनगर, बुधवार रात:हरबर्टपुर के हरिपुर क्षेत्र निवासी शिवकुमार (35) और उनके पिता बालकराम (60) बुधवार की रात ढकरानी जल विद्युत गृह के पास शक्ति नहर में लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, और पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है।

घटना का विवरणबुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे शिवकुमार नहर के किनारे बैठा हुआ था, जब उसने अपने पिता बालकराम को अपनी ओर आते देखा। अचानक शिवकुमार ने नहर में छलांग लगा दी। बेटे को बचाने के प्रयास में बालकराम ने भी नहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद दोनों तेज बहाव में बह गए। स्थानीय प्रतिक्रियाघटना की सूचना मिलते ही हरिपुर क्षेत्र के निवासी भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। सीओ विकासनगर भास्करलाल शाह और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय तैराकों और एसडीआरएफ को खोजबीन के लिए बुलाया। ढालीपुर स्थित जल विद्युत गृह के इंटक पर भी तलाश जारी है।प्रारंभिक जानकारीसीओ विकासनगर भास्करलाल शाह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवकुमार घर में किसी बात से नाराज होकर नहर किनारे आकर बैठ गया था। उसे मनाने के लिए उनके पिता मौके पर पहुंचे, लेकिन बेटे को नहर में कूदते देख उन्होंने भी छलांग लगा दी।जारी सर्च ऑपरेशनसर्च ऑपरेशन में ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, हरबर्टपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र रिंकू समेत कई स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

यह भी पढें- Haridwar: प्रेमी के साथ मिलकर बनाई सहेली की अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर करवाई दादी की हत्या; अब उसी प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप

Share.
Leave A Reply