बड़ी खबर इस वक्त की बद्रीनाथ धाम से जहां अलकनंदा नदी काफी उफान पर है। अभी तो मानसून की शुरूआत ही हुई है इस तरह से अलकनंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होना काफी चिंता का विषय है। और इसको लेकर अब प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है।
बता दें की अलकनंदा नदी का जलस्तर तप्त कुंड तक पहुंचने वाला है जिसके चलते पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को घाट में न जाने को लेकर बार बार अलर्ट किया जा रहा है।साथ ही सभी तीर्थपुरोहितों द्वारा उनके बहिखाते भी वहां से हटा दिए गए हैं। किसी प्रकार का कोई हादसा या अनहोनी इस बीच न हो इसके लिए पुलिस द्वारा घाट पर जाने वाले मार्ग पर भी बैरिकेडिंग लगा दी गई है ।