Doon Prime News
tech

Amazon पर बहुत हि कम कीमत में मिल रहे हैं यह iphones, चेक करें इनके Discount और Offer ।

Amazon

यह तो सभी जानते हैं कि E-commerce Website Amazon पर 23 सितंबर से Amazon Great Indian Festival Sale 2022 की शुरूआत होने वाली है। वहीं,इससे पहले कंपनी ने iPhone 11, 12 और 13 की कीमतों में कटौती का खुलासा किया है।इन सभी iphone पर 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। साथ ही ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का भी विकल्प दिया जा रहा है, जिसमें 14,850 रुपये की छूट है।आइए जानें iPhone के 11, 12 और 13 पर कितनी छूट है।

iPhone 13 पर 14,000 रुपये तक की छूट
बताया गया है कि Amazon पर iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर 14,000 रूपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 65,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन की असल कीमत Website पर 79,900 रुपये दी हुई है। iPhone 13 मिनी के 128GB वेरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसे 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं।इसके अलावा ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,850 रुपये तक की छूट भी मिल रही है।

iPhone 13 और iPhone 13 मिनी की डिस्प्ले
इसी के साथ iPhone 13 और iPhone 13 मिनी में फेस ID सेटअप और सेल्फी कैमरे के लिए एक वाइड नॉच है। फोन में मेटल ग्लास बॉडी और IP68 रेटिंग है।रेगुलर मॉडल में 6.1 इंच की फुल HD+ (1170×2532 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जबकि मिनी वेरिएंट में 5.4 इंच की फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है।इनकी डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट और ओलियो फोबिक कोटिंग के साथ आती है।

A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है दोनों फोन
वहीं, iPhone 13 और 13 मिनी में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।दोनों A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जिन्हें 4GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।ये अब iOS 16 पर काम करते हैं। इनकी बैटरी क्रमशः 3,240mAh और 2,438mAh की है।

iPhone 12 की शुरूआती कीमत 52,900 रुपये
बता दें कि छूट के बाद iPhone 12 के 64GB मॉडल को 52,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस पर भी एक्सचेंज ऑफर लागू है।फोन में वाइड नॉच, एल्यूमीनियम फ्रेम और IP68 डस्ट/वाटर रेसिस्टेंट है और डिस्प्ले को “सिरेमिक शील्ड” का प्रोटेक्शन मिलता है।इसमें 6.1 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है। इसके अलावा डिस्प्ले में 460ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

फोन में है 2,815mAh की बैटरी
आपको बता दें कि iPhone 12 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और12मेगापिक्सल का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड स्नैपर शामिल है। फोन के फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। iPhone 12 में A14 बायोनिक चिपसेट है, जिसे 4GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।फोन iOS 16 पर काम करता है और फोन में 2,815mAh की बैटरी दी गई है।

iPhone 11 की शुरूआती कीमत है 41,990 रुपये
वहीं, iPhone 11 के 64GB मॉडल को 41,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।डिवाइस में नॉच, एल्युमिनियम फ्रेम, IP68 डस्ट/वाटर रेजिस्टेंस और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है।डिवाइस में 6.1 इंच की फुल HD+ (1170×2532 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है।डिवाइस में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।

A13 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है iPhone 11
बता दें कि iPhone 11 में A13 बायोनिक चिपसेट दी है, जिसे 4GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह अब iOS 16 पर काम करता है। इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,110mAh की बैटरी है।

Related posts

Xiaomi 13 Pro अब भारत में जल्द होगा लॉन्च यहाँ जाने इसके स्पेसिफिकेशन

doonprimenews

Systematic Investment Plan (SIP)- अगर आपके भी शेयर मार्केट में डूब रहे हैं पैसे, तो आज ही करें इस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल

doonprimenews

Tecno जल्द ही अपना गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला फोन करेगा लॉन्च, MWC में किया एलान।

doonprimenews

Leave a Comment