Doon Prime News
tech

Smartwatches- भारत में 2 हजार रुपये से कम कीमत वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स

smartwatch

स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Fire-Boltt ने मार्केट में धमाकेदार फीचर्स से लैस 3 Watch लॉन्च की हैं. जिसका नाम Fire-Boltt Tank, Fire-Boltt Epic Plus और Fire-Boltt Rise है. तीनों Watch में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इनमें से दो कॉलिंग स्मार्टवॉच है. आइए जानते हैं Fire-Boltt Tank, Fire-Boltt Epic Plus और Fire-Boltt Rise की कीमत और फीचर्स…

Fire-Boltt Tank काफी मजबूत Smartwatch है, जो क्रैक, डस्ट और स्प्लैश रसिस्टेंट है. वॉच bluetooth calling feature के साथ आती है, जिसमें 1.85-इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 240X280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. यह fitness tracker और health upgrades के साथ ऐती है. Watch में Alarm, Camera Control, inbuilt games और 100 से ज्यादा Watch फेसिस मिलते हैं. फुल चार्ज में वॉच 7 दिन तक और स्टैंड बाय पर 30 दिन तक चल सकती है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है और यह 3 कलर (Black, Grey और Green) में आती है.

Fire-Boltt Epic Plus काफी स्टाइलिश और काफी सस्ती है. इसकी कीमत सिर्फ 1,199 रुपये है. यह कलर (Black, Grey, Pink, Green, Blue, Orange, Red और Gold Black) वैरिएंट में आता है. Fire-Boltt Epic Plus में 1.8-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है. Watch में SpO2 मॉनिटरिंग, Women’s Health Tracking और heart rate tracking शामिल है. Smartwatch पानी और पसीने में भी खराब नहीं होती है. Fire-Boltt Epic Camera Control, Weather Update, Music Control जैसे फीचर्स के साथ आती है.

Fire-Boltt Rise Bluetooth Calling के साथ आती है, जिसमें 1.85 इंच का HD Display है. Watch में 123 स्पोर्ट्स मोड और कई गेम्स मिलते हैं. वॉच में Inbuilt speakers और Microphone मिलता है. इसकी कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है. Watch 4 कलर (Silver, Black, Gray और Pink) में आती है.

Related posts

Motorola जल्द लॉन्च करेगा अपना नया Motorola Defy स्मार्टफोन और सैटेलाइट डिवाइस।

doonprimenews

VI launched Plan- Vodafone Idea ने शानदार बेनिफिट्स के साथ दो प्लान्स किए पेश, प्लान में दिए जा रहे हैं अनलिमिटेड डटा और कई बेनिफिट्स

doonprimenews

Tecno जल्द ला रहा है अपना धमाकेदार स्मार्टफ़ोन, यहां जाने इसके फीचर्स ।

doonprimenews

Leave a Comment