Doon Prime News
tech

कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च Moto G Play (2023), यहाँ जाने इसकी कीमत और पूरी डिटेल

Moto G Play

Motorola ने यूएस मार्केट में Moto G Play (2023) को लॉन्च कर दिया है। ये है Moto G Play 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसकी कीमत 169.99 डॉलर यानी की 13,867 रुपये में आने वाले इस स्मार्टफोन में कैमरा और प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक हर फीचर्स उम्दा है। फिलहाल यह फ़ोन यूएस और कनाडा में 12 जनवरी 2023 उपलब्ध होगा और भारतीय ग्राहकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
Moto G Play 2023 में 6.5 इंच की IPS TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें पिक्सल रेजोल्यूशन HD +720 x 1600 और रिफ्रेश रेट 90 Hz है। वही डिस्प्ले में फ्रंट कैमरों के लिए एक पंच होल कट आउट और अलग बैजल भी है

इस स्मार्टफोन में 16MP का पहला कैमरा 2MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा है। जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑटो स्माइल कैप्चर, स्मार्ट कंपोजिशन और ड्यूल कैप्चर जैसे कई AI इनेबल्ड कैमरा फीचर्स हैं।
Moto G Play 2023 में MediaTek Helio G37 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Motorola का यह फ़ोन Android 12 पर काम करता है।

यह भी पढ़े –*धमाल मचाने आ गया है Redmi का 5G और 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, यहां जानें फिचर्स

इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में 3.5mm हेडफोन जैक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Moto G Play 2023 की कीमत 169.99 $ यानी ₹13,867 रखी गई है। फिलहाल ये फ़ोन यूएस और कनाडा में 12 जनवरी 2023 से उपलब्ध होगा। यूएस में रहने वाले ग्राहक motorola.com या Amazon या best buy से इसे खरीद सकते हैं।

Related posts

Micromax In 2b: Micromax ने भारत में लांच किया एक और शानदार स्मार्टफोन कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

doonprimenews

Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया ये बड़ा एलान।

doonprimenews

iPhone 12 Mini पर मिल रहा अब तक सबसे बड़ा डिस्काउंट, आप भी इसे सिर्फ 19,999 में अपना बना सकते हैं।

doonprimenews

Leave a Comment