Doon Prime News
tech

Indian Army- तवांग में चीनी सैनिकों के घुसपैठ की कोशिश के बाद भारतीय सेना आई एक्शन में, चीन बॉर्डर पर तैनात होगा ये खतरनाक हथियार!

आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Arunachal Pradesh के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद Indian army action में आ गई है और जल्द ही china border पर लाइट वेट जोरावर टैंक तैनात किए जा सकते हैं. Indian Army ने इसको लेकर रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. इस सप्ताह के अंत में होने वाली रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में इसको लेकर चर्चा हो सकती है.

न्यूज एजेंसी ANI ने official sources के हवाले से बताया है कि रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में Make in India के तहत 354 लाइट वेट जोरावर टैंक खरीदने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. भविष्य के लाइट टैंक के लिए Indian Army ने specification जारी किए हैं, जिसे ‘Zorawar’ नाम दिया गया है.

इन हल्के टैंकों का नाम उस दिग्गज जनरल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने तिब्बत में कई सफल जीत का नेतृत्व किया और अब उस इलाकों पर चीनी सेना का नियंत्रण है. Indian Army के अधिकारियों ने बताया कि लाइट टैंकों के आने से मध्यम युद्धक टैंकों के सामने आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा इन टैंकों को मैदानी, semi-desert और desert के अलावा उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र (HAA), सीमांत इलाकों और द्वीप क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है. इससे Indian Army को इमरजेंसी में मदद मिलेगी.

Indian Army के पास मौजूद सभी टैंक काफी भारी हैं और उन्हें मैदानी इलाकों के अलावा रेगिस्तान में तैनानत किया जा सकता है. Indian Army के पास मौजूद रूसी T-72, T-90 और Indigenous arjun tanks का वजन करीब 45-70 टन है, जिनको पहाड़ी इलाकों में तैनात करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं, लाइट वेट जोरावर टैंक करीब 25 टन के होंगे और पहाड़ों पर आसानी से तैनात किए जा सकते हैं.

Related posts

Realme के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर , जल्दी करें आर्डर

doonprimenews

Xiaomi Smartphone- जल्द मार्केट में लॉन्च हो रहा है 200 megapixel के साथ यह धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स देख कहेंगे वहां क्या बात है

doonprimenews

50 मेगापिक्सल का मेन कैमरे के साथ मिलेगा vivo y78+ जानिए इसके फीचर के बारे में

doonprimenews

Leave a Comment