Doon Prime News
tech

सावधान: आपके फोन में भी तो नहीं है यह खतरनाक ऐप, अगर है तो करें फॉरेन अनइनस्टॉल, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली।

तमाम जागरूकता के बाद भी देश में साइबर फ्रॉड ( cyber fraud) के मामले रुक नहीं रहे हैं बता दें कि साइबर क्रिमिनल समय-समय पर ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं फागुन के लिए किसी को शिकार बनाने के लिए सबसे कारगर हथियार स्मार्टफोन है (smartphone) है आज के टाइम में अधिकतर लोग स्मार्टफोन (smartphone) से ही अपने बैंकिंग(banking) से जुड़े अधिकतर काम किया करते हैं ऐसे में उनके लिए पैसे उड़ाना बहुत ही आसान हो जाता है वह अलग अलग तरीके से आपके फोन में एंट्री (entry)पाते हैं और आपकी डिटेल(detail) चुराकर जालसाजी करते हैं।

बता दें कि हाल ही में एक मैलिसिय बैंकिंग ट्रोजन ( malicious banking Trojan) का एक एप चला है जो लोगों के बैंक एप डिजिटल वॉलेट(digital wallet) और क्रिप्टो वॉलेट( digital wallet) को निशाना बना रहा था आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला

इस खतरनाक ऐप का पता हाल ही में चला है यह ऐप गूगल से प्ले स्टोर (Google Play Store) पर 10 हजार से ज्यादा डाउनलोड (download) हो चुका है । इस ऐप(App) का नाम है क्यू आर कोड(QR code) और बारकोड स्कैन ( barcode scan)ऐप फिलहाल पकड़ में आने के बाद गूगल से इस ऐप को प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया है।

यह भी पढ़े– 7 सालों से क्यों फिल्मों से दूर थी बिपाशा बसु किया खुलासा , साथ ही कही कमबैक की बात

आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार 2021 की शुरुआत में TeaBot नाम के द्वारा एक ट्रोजन मैलवेयर जारी किया गया था इस ट्रोजन को यूजर्स के डिवाइस में जाकर क्रैडेंशियल्स और एस एम एस चुराने के मकसद से तैयार किया गया था यह फोन में घुसने के बाद नजर नहीं आता था फोन में एंट्री करते ही यह आपके फोन की स्क्रीन का एक्सेस ले लेता था इसके बाद एस एम एस का एक्सेस भी इसके पास होता था इसके सिवा यह आपके बैंकिंग से जुड़े लॉगइन आईडी (login ID)और पासवर्ड(password) को भी चुराता था इसके बाद हैकर्स आपके बैंक अकाउंट (account)से रुपए उड़ाते थे ।

Related posts

Flipkart Valentine Day’s iPhone Deal- बहुत ही कम दामों में मिल रहा है आईफोन 13, कीमत जान आप भी तुरंत करेंगे बुक

doonprimenews

Airtel Prepaid Plan- अगर आप भी कम दाम में महीने भर बंपर इंटरनेट चाहते हैं तो आपके लिए आई है खुशखबरी, एयरटेल आपके लिए लाया दो धांसू प्लान

doonprimenews

POCO की X5 सीरीज भारत में जल्द ही होगी लॉन्च, यहां जाने इसके फिचर्स।

doonprimenews

Leave a Comment