Doon Prime News
tech

बाजार में महंगा हुआ सोना- चांदी,जानिए कितने की हुई बढ़ोतरी

बाजार में महंगा हुआ सोना- चांदी,जानिए कितने की हुई बढ़ोतरी

नई दिल्‍ल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में सुधार आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा(bullion) बाजार में शुक्रवार को सोना 222 रुपये की तेजी के साथ 45,586 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन के कारोबार में सोना 45,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 100 रुपये चढ़कर 61,045 रुपये प्रति किलोग्राम हुई

चांदी भी 100 रुपये चढ़कर 61,045 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.30 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही।

सोने में मामूली सुधार के रुख के साथ उतार चढ़ाव

एचडीएफसी सिक्युरिटीज(HDFC securities) के वरिष्ठ विश्लेषक(senior analyst) (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में मामूली सुधार के रुख के साथ उतार चढ़ाव बना हुआ है।’’ मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों(businessman) ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार(forward trading) में शुक्रवार को चांदी की कीमत 413 रुपये की तेजी के साथ 62,273 रुपये प्रति किलो हो गई।

चांदी वायदा अनुबंध का भाव 413 रुपये

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 413 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,273 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,771 लॉट के लिये सौदे किये गये।

यह भी पढ़े-NEET MDS 2021: नीट एमडीएस काउंसिलिंग के लिए  अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की

बाजार विश्लेषकों(analysts)ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.30 डालर प्रति औंस हो गया। शुक्रवार सुबह MCX पर अक्‍टूबर डिलीवरी वाला Gold 77 रुपए ऊपर 46441 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाला Gold 45 रुपए ऊपर 46620 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया था

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

700 से भी अधिक रेंज के साथ अब इंडिया में Launch होगी यह जबरदस्त Electric Car, देखिए इसके शानदार Features।

doonprimenews

Cheapest Jio Smartphone- जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है Jio का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जिसकी खासियतें जान आप भी जरूर खरीदना चाहेंगे

doonprimenews

अब आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप चलाने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, Meta लेकर आ रहा है कई पैड फीचर्स जानिए क्या है Update।

doonprimenews

Leave a Comment