Doon Prime News
sports

नेपाल के माउंट एवरेस्ट में घटी केदारनाथ जैसी ये घटना, लोग करते रहे बचने की कोशिश

खबर नेपाल से है।नेपाल के माउंट एवरेस्ट मनासू बेस कैम्प में आज एवलांच आने की घटना की खबर सामने आई है। बता दें की बीते रोज केदारनाथ में भी इसी तरह का एक एवलांच आया था। लेकिन जानकारों ने इसे उच्च हिमालयी के क्षेत्रों में होने वाली सामान्य घटना बताया हैं। वैज्ञानिक डीपी डोभाल के मुताबिक उच्च हिमालय में यह common phenomenon है।

यह भी पढ़े -*दो युवकों ने बलि के नाम पर छह साल के मासूम की गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार*


वहीं केदारनाथ के पीछे स्थित चोराबाड़ी ग्लेशियर व आसपास की पहाड़ियों में बीते हुए 15 दिन में दो बार हिमस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारों की माने तो ये भी सामान्य घटनाएं हैं लेकिन वहीं आमजन इसे लेकर चिंतित हैं।वहीं, आज mount everest के बेस कैम्प मनासू में एवलांच आया है जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेस कैम्प में रुके लोग हिमस्खलन से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

Related posts

नॉर्खिया की खतरनाक बॉल को डि-कॉक ने पहुंचा दिया मैदान के बाहर, देखकर सभी हो गए हैरान, देखिए वीडियो

doonprimenews

शार्दुल ठाकुर ने खेली कमाल की पारी, मारे ताबड़तोड़ छक्के, देखिए वीडियो

doonprimenews

बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को दिखाए दिन में तारे, कर डाली छक्के चौकों को बारिश, 1 ओवर में बना दिए 35 रन, देखिए वीडियो

doonprimenews

Leave a Comment