Demo

आईपीएल 2022 में आज मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला है। मुंबई इंडियंस की टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी आज के मुकाबले में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और तिलक वर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन आज के मैच में फिर ईशान किशन ने सभी को निराश किया।

आज का दिन भी मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और इशान किशन दोनों के ही विकेट टीम ने खो दिए। मुकेश चौधरी जब गेंदबाजी कर रहे थे तो ईशान किशन स्ट्राइक पर थे, ओवर की पांचवी गेंद थी और मुकेश चौधरी ने 139.8 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से एक यॉर्कर मारी किसी और ईशान किशन को चारों खाने चित कर दिया और ईशान किशन क्लीन बोल्ड हो गए देखिए वीडियो।

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का अटैक, टीम के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि आज के मुकाबले में ईशान किशन और रोहित शर्मा दोनों ही 0 में आउट हुए। मुंबई इंडियंस की पूरी टीम भी 155 रन ही बना पाई, इसमें तिलक वर्मा ने 51 रन की पारी खेली, तो सूर्यकुमार कुमार यादव ने 32 रन बनाए।

Share.
Leave A Reply