Doon Prime News
sports

जानिए कौन हैं वो 3देश जिनके साथ 15अगस्त के दिन भारत क्रिकेट के मैदान में भीड़ चूका है

क्रिकेट

15 अगस्त यानी हिंदुस्तान के इतिहास में दर्ज वह तारीख जब भारत को अंग्रेजों से 200 वर्ष के बाद आजादी मिली थी। वर्ष 1947 में इस तारीख को देश स्वतंत्र हुआ था और उसी स्वतंत्रता की आज 75 वीं वर्षगांठ है। पूरा देश जश्न में डूबा है समूचा भारत इस बार इसे अमृत महोत्सव के तौर पर भी मना रहा है। यह दिन तिरंगे के मान और सम्मान से जुड़ा है। हर हिंदुस्तानी के स्वाभिमान से जुड़ा है। आजादी मिलने के बाद देश ने उन्नति की है और उसी उन्नति का एक पन्ना भारत के क्रिकेट से भी जुड़ा है। जी हां बता दे कि जी हां बता दे की 15 अगस्त पर भारत अब तक 3 देशों से भर चुका है आइए जानते हैं उन 3 देशों के साथ हुए मुकाबले के नतीजे के बारे में।

भारत बनाम इंग्लैंड, ओवल,15-18 अगस्त 1936
यह मुकाबला कब खेला गया था जब देश आजाद नहीं हुआ था यानी क्रिकेट भारत के रग रग में तभी से हिलोरे ले रहा था। लोगों को इस खेल का अंदाज और मिजाज मालूम था।यह पहला मौका था जब भारत की टीम 15 अगस्त के दिन कोई क्रिकेट का मुकाबला खेल रही थी।भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा था और जो मुकाबला 15 अगस्त से ओवल पर खेला गया,वह 1936 के उस दौर पर खेली टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच था।

बता दे कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 471 रन वाली पारी में बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 222 रन ही बना पाई। उसे फॉलोऑन मिला दूसरी पारी में सी के नायडू ने 81 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम 313 रन बनाने में कामयाब रही इंग्लैंड को सिर्फ 64 रन का मामूली लक्ष्य मिला जिसे उसने 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। वहीं इससे पहले लोड पर वहीं इससे पहले लॉर्ड पर अकेली गई सीरीज के पहले टेस्ट को भी इंग्लैंड ने जीता था जबकि मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

भारत बनाम इंग्लैंड, ओवल,14-19अगस्त 1952
आजादी के बाद यह पहला और वैसे दूसरा मौका था जब भारतीय टीम द्वारा 15 अगस्त के दिन क्रिकेट खेला गया। एक बार फिर यह इंग्लैंड का ही दौरा था पांच टेस्ट की सीरीज के पहले तीन मुकाबले इंग्लैंड जीत चुका था ऐसे में सीरीज का चौथा मैच ओवल पर हुआ,इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 326 रन बनाए और पहली पारी घोषित की। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 98 रन बनाए। इसके बाद उस मैच में बारिश के बाद कई बार दखल पड़ा जिस वजह से मैच हो पाना मुश्किल हो गया और टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

भारत बनाम श्रीलंका, गॉल,14-18अगस्त 2001
उन 50 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम फिर से क्रिकेट के मैदान पर दिखी साल था| 2001 और क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में मुकाबला था, श्रीलंका के साथ भारत अपनी पहली पारी में 187 रन पर थम गया| जवाब में श्रीलंका ने सनत जयसूर्या के शतक के दम पर पहली इनिंग में 362 रन बनाए। भारत की टीम दूसरी पारी में 180 पर ऑल आउट हो गई, तो वहीं श्रीलंका को 6 रन का लक्ष्य मिला और उसने 10 विकेट से मैच जीत लिया।

भारत बनाम इंग्लैंड,ओवल, 15 – 17 अगस्त 2014
एक बार फिर से विरोधी इंग्लैंड और फिर से मैदान ओवल का और वर्ष था 2014। एम एस धोनी की कमान में टीम इंडिया ओवल में खेल रही थी। पहली पारी में भारत ने 148 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड ने चार सौ पहली पारी में भारत ने 148 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड ने 486 रन बना दिए भारत दूसरी पारी में 100 रन भी नहीं बना सका सिर्फ 94 रन पर ही आउट हो गया जिसका नतीजा यह रहा भारत को 244 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत बनाम श्रीलंका, गॉल,12 – 15 अगस्त 2015
इस बार श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में भारत ने शुरुआत अच्छी की पर बरकरार नहीं रह पाई भारतीय टीम ने गॉल में खेले इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम को पहली पारी में इस बार श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में भारत ने शुरुआत अच्छी की पर बरकरार नहीं रह पाई।भारतीय टीम ने गॉल में खेले इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम को पहली पारी में 183 रन पर ही समेट दिया था जवाब में भारत ने पहली इनिंग में 375 रन बनाए। तो वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका ने 367 रन ठोके। भारत को 176 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन श्रीलंका की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 112 रन पर ही सिमट गई।

भारत बनाम वेस्टइंडीज,पोर्ट ऑफ स्पेन,14 -15 अगस्त 2019
यह ऐसा पहला मौका था जब भारतीय टीम ने 15 अगस्त को कोई वनडे खेला था। फॉर्मेट बदला तो हाथ में जीत भी लगी पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 14 अगस्त को शाम 7:00 बजे से शुरू हुआ था। जिसका नतीजा 15 अगस्त की सुबह जाकर निकला बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।वेस्टइंडीज ने 35 ओवर में 240 रन बनाए डकवर्थ लुईस से भारत को 255 रन का लक्ष्य मिला कप्तान विराट के बल्ले से निकले शतक के दम पर भारत ने यह मैच जीत लिया।

यह भी पढ़े -स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर गूगल ने जारी किया ऐसा अनोखा डूडल देखकर आप भी रह जाएंगे अचंभित

भारत बनाम इंग्लैंड,लॉर्ड्स, 12 – 16 अगस्त 2021
एक बार फिर विरोधी टीम इंग्लैंड की थी बस मैदान ही बदला था ओवल की जगह मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर था। भारत ने साल 2021 में खेले इस टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 364 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए। इस तरह से पहली इनिंग में इंग्लैंड को 27 रन की लीड मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में298 रन बनाए और इंग्लैंड को 272 रन का टारगेट मिला। मेजबान टीम के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था। लेकिन उनका सामना नए भारत से था जिसके खिलाड़ी विरोधी के घर में घुसकर लड़ना और जितना जानते थे। गेंदबाजी के दम पर भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया और यह क्रिकेट मैच हालाँकि खत्म तो 16 अगस्त को हुआ पर इसमें जीत की सुगंध पूरे हिंदुस्तान को 15 अगस्त को ही मिल चुकी थी।

Related posts

अगले साल चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएगा भारत, पांच साल बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा सकता है टेस्ट मैच

doonprimenews

विराट कोहली की गर्लफ्रेंड ने शेयर की बोल्ड फोटोज, अनुष्का से पहले करते थे इसे डेट

doonprimenews

RSWS 2022: लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी इंडिया लीजेंड्स, नमन ओझा की शतकीय पारी श्रीलंका पर पड़ी भारी

doonprimenews

Leave a Comment