Doon Prime News
sports

Ind vs Zim Live : भारत को चाहिए पहले वनडे में जीत के लिए सिर्फ 50 रन, यहां मिलेंगे आपको भारत बनाम जिंबाब्वे मैच से संबंधित सारी अपडेट

भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में होना था। और अब इस सीरीज के पहले के वनडे मैच की शुरुआत हो चुकी है। बता दे कि भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जिंबाब्वे की टीम 53 गेंद रहते ही सिमट गई थी। जिंबाब्वे ने 40.3 ओवर में 189 रन बनाए। वहीं भारत को पहला मैच जीतने के लिए 190 रन बनाने हैं।जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान चकाब्वा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
Ind vs Zim Live :Zim 189/10 (40.3ओवर )
Ind- 140/0(25ओवर )
06:07 PM: भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 51 गेंदों में 50 रन पूरे किए। गिल अपनी पारी में 6 चौके जड़ चुके हैं।

05:56 PM: शिखर धवन के बाद शुभमन गिल भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। गिल 46 गेंद में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 22 ओवर में 118 रन बना लिए हैं।
05:38 PM: शिखर धवन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने काफी धीमी पारी खेली है, लेकिन भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। धवन 70 गेंद में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।
05:29 PM: भारत ने 16 ओवर में 83 रन बटोर लिए हैं। जिम्बाब्वे के गेंदबाज पहले विकेट की तलाश में हैं। विकेट लेने के लिए कुछ मौके बने थे, लेकिन मेजबान उसको भुना नहीं सके।

05:22 PM: जिम्बाब्वे के फील्डर इवांस ने शिखर धवन का आसान सा कैच छोड़ दिया है। गिल ने अगले ओवर में तीन चौके जड़ दिए हैं।

05:14 PM: सलामी बल्लेबाज गिल और धवन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि दोनों धीमी पारी खेल रहे हैं।

05:05 PM: शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 55 गेंदों में 44 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारत ने 10 ओवर में 43 रन बनाए हैं। धवन 24 और गिल 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
बता दें कि इससे पहले भारत ने 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 29 रन बनाए हैं। जिसमें शिखर धवन ने 32 गेंदों में 18 रन बनाए तो वही गेल ने 4 गेंदों में 10 रन बनाए थे।
दीपक चाहर ने दिया पहला झटका
जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिंबाब्वे को पहला झटका तब लगा जब सातवें ओवर में दीपक चाहर ने इनोसेंट काया को संजू सैमसन के हाथों आउट करवाया। जिंबाब्वे को दूसरा झटका एक बार फिर दीपक चाहर ने ही दिया जिसमें उन्होंने मारुमनी को फंसाया। जिंबाब्वे को तीसरा झटका सिराज ने दसवें ओवर में शिखर धवन के हाथों विलियम्स को कैच आउट करवाकर दिया। और पहला विकेट गिरने के बाद इसी तरह जिंबाब्वे की टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती चली गई।

दोनों टीम के स्क्वाड
जिम्बाब्वे टीम: रेजिस चकबवा (w/c), ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मैडांडे, जॉन मसारा, तदिवानाशे मारुमनी, टोनी मुन्योन्गा, तनाका चिवंगा

भारत टीम: शिखर धवन, केएल राहुल (c), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (wk), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, ईशान किशन , प्रसिद्ध कृष्ण, ऋतुराज गायकवाडी

Related posts

युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव?हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया में किसको मिलेगा मौका, जाने क्या होगी दोनों देशों की संभावित टीम -11

doonprimenews

एशिया कप 2022 का ख़िताब जीती श्रीलंका, फैंस ने दी बधाई, पाकिस्तानी टीम को जमकर किया ट्रोल ट्विटर में मिंम्स की आई बाढ़

doonprimenews

कोई इंजीनियर तो कोई टीवी प्रेजेंटर जाने क्या -क्या करती हैं इन फेमस क्रिकेटर्स की पत्नियां

doonprimenews

Leave a Comment