Doon Prime News
sports

IND vs WI 1st T 20 मैच मे टॉस निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका

IND vs WI 1st T 20 match

IND vs WI 1st T 20 live भारत की टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा बतौर कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और निकोलस पूरन आमने सामने होंगे। दोनों ही टीमों के मन में ये चल रहा होगा कि पहला मैच में बढ़त हासिल की जाए। भले ही भारत ने वेस्ट इंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है लेकिन फिर भी इस छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज़ बड़ी मजबूत टीम है। रोहित शर्मा के सामने बतौर कैप्टन गेंदबाजों को लेकर काफी बड़ी चुनौती रहने वाली है। वेस्ट इंडीज के सभी बल्लेबाज एक दम गजब का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन पिच इस फॉर्मेट के हिसाब से अलग है। ब्रायन लारा क्रिकेट अकैडमी में अभी तक केवल तीन ही टी 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से सभी मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं यानी टॉस जीतकर यह पहले गेंदबाजी करने का विकल्प ही रह सकता है। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ टीम के लिए सही रहेगा। इस मुकाबले में सारी बाजी टॉस जीतने वाली टीम के हाथ में होगा। टॉस इस मैच में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बारिश अगर मैच में प्रभावित करती है तो बल्लेबाज़ी और थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। वैसे ये पिच गेंदबाजों को मदद करने वाली है।


मौसम रिपोर्ट.


बारिश पहले मैच में। बाधा बन सकती है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बारिश होने के आसार 50% नजर आ रहे हैं। 14 kmph की रफ्तार से हवा चलेगी।


IND vs WI 1st T 20 schedule: पहला मुकाबला
दिनाक- 29 जुलाई 2022
स्थान- ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी
समय – भारतीय समय अनुसर रात 8 बजे से होगा।


टीम इंडिया T 20 squad 2022
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुडडा, हार्दिक पांड्या और अशविन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, भुवेश्नर कुमार, हर्शल पटेल। कुलदीप यादव, रवि बिजनौर बिश्नोई।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित शर्मा अपने साथ किसे देंगे ओपनिंग का मौका (ऋषभ पंत या ईशान ), वसीम जाफर ने करी भविष्यवाणी


वेस्टइंडीज़ टी 20 स्क्वायड 2022
निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल शर्मा ब्रुक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, एकल होसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैककाय, कीमो पॉल , रोमारियो, शेफ़र्ड, ओडिन स्मिथ, डिवानं थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।

Related posts

नेपाल के माउंट एवरेस्ट में घटी केदारनाथ जैसी ये घटना, लोग करते रहे बचने की कोशिश

doonprimenews

2019में कोहली ने भी कही थी वर्कलोड मैनेजमेंट की बात तब बीसीसीआई ने नहीं दिया था ध्यान, अब उसी राह पर बढ़ाए कदम

doonprimenews

अगले आईपीएल में इन 3 खिलाड़ियों को Mumbai Indians कर देगी बाहर, किया है बेहद खराब प्रदर्शन

doonprimenews

Leave a Comment