Doon Prime News
sports

IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भरी हुंकार, इस प्लान के जरिए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाएगी टीम इंडिया

खबर खेल जगत से है जहां आज यानी 23अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने होंगे। जी हां बता दें कि ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाई-ऑक्टेन मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि खिलाड़ी ‘दीवार’ की तरह बल्लेबाजी करें, बल्कि पूरे मैदान में गेंदबाजों को तोड़ दें।उनका कहना है कि इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए।


‘ हम चाहते हैं खिलाड़ी इस दीवार को तोड़ दे ‘
आपको बता दें कि भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा।राहुल द्रविड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए अपने खेल के दिनों में ‘द वॉल’ के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ तेज रफ्तार के बल्लेबाजी करेगी। ICC द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में जब द्रविड़ से सवाल किया गया कि क्या वह चाहते हैं कि खिलाड़ी उनकी तरह बल्लेबाजी करें। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं बिल्कुल नहीं।कोई दीवार नहीं, हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इसे तोड़ दें।’


टी 20 क्रिकेट में मार्जिन बहुत छोटा होता है : राहुल द्रविड़
वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बात करते हुए कहा, ‘टी20 क्रिकेट में मार्जिन बहुत छोटा होता है। आप अतीत के बारे में सोचकर हर खेल में नहीं जा सकते।आप इससे आत्मविश्वास ले सकते हैं।लेकिन आपको एहसास हुआ कि आप चाहे जो भी खेल रहे हों, वे उस दिन आपको हरा सकता है और आप अपने खेल में टॉप पर होंगे।’

यह भी पढ़ें –उत्तराखंड में बढ़ी हिम तेंदुओं की तादाद,86से बढ़कर 121 हुई संख्या*


टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

Related posts

लाइव शो में प्रीति जिंटा पर रैना ने कुछ ऐसा कहा की इरफान पठान ने से डाली शो छोड़ने की धमकी,देखिए वीडियो

doonprimenews

वेस्टइंडीज दौरे पर Rohit नहीं होंगें टीम के कप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

doonprimenews

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों को दिया तगड़ा ऑफर, बोली -भारत को हरा दो, मैं ज़िम्बाब्वे के किसी लड़के से शादी कर सकती हूँ……

doonprimenews

Leave a Comment