Doon Prime News
sports

IND vs AUS :भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, बोले -विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ की भारत को खलेगी कमी, वह होते तो कमिंस की उड़ी होती नींद

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम में होते तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की रातों की नींद उड़ी होती। उन्होंने कहा कि भारत का चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पलड़ा भारी है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी।


जी हाँ,पंत दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। अभी उनकी मैदान में वापसी में समय लगेगा। इयान ने कहा कि पंत आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो कभी भी पलटवार कर सकते हैं। एक सत्र में मैच की तस्वीर बदल सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि सीरीज में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मेहमान टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।


आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होने जा रही है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण सीरीज है। टीम इंडिया को किसी भी हालत में दो टेस्ट जीतने होंगे। इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े -*गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का हरिद्वार पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर किया खुलासा*

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Related posts

रोहित की कप्तानी पर उठाए गए सवाल, बीसीसीआई अध्यक्ष ने कुछ इस तरह दिया जवाब,बोले -धोनी, कपिल देव से नहीं कर सकते तुलना

doonprimenews

गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट का कथित वीडियो हुआ वायरल तो हाथ से काम गवां बैठे माइकल क्लार्क, बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के कमेंटरी पैनल से हटाया

doonprimenews

IND vs AUS :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार को खिलाने के पक्ष में दिखे कोच रवि शास्त्री, बोले -स्पिन ट्रैक पर उपयोगी पारियां खेल सकते हैं सूर्यकुमार

doonprimenews

Leave a Comment