Demo

खबर खेल जगत से जहाँ भारतीय टीम गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार मुकाबले खेले जाएंगे। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व दोनों देशों के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी तैयार हैं। मैच से एक दिन पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ओपनर डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर मुकाबले को लेकर पोस्ट किया।


आपको बता दें की कोहली ने लिखा कि वह कल से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए तैयार हैं। यह हमेशा रोमांचक सीरीज होती है। विराट की बात करें तो उनके लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। वह बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टी20 के बाद वनडे में जबरदस्त पारियां खेली हैं। अब फैंस को टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। विराट नवंबर 2019 से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं। वह सीरीज में इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे।


वहीं,कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी एक पोस्ट किया। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुधवार (आठ फरवरी) को 14 साल पूरे हो गए। उन्होंने टेस्ट जर्सी में तस्वीर खिंचवाई। जडेजा ने लिखा, ”आज 14 साल पूरे।” जडेजा ने आठ फरवरी 2009 को पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जडेजा चोट के बाद वापसी करने वाले हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलकर अपनी फिटनेस को साबित किया है। जडेजा के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। वह खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाजी से बड़ा योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़े -*विष्णुप्रयाग में धोली नदी के पास फंसे दिल्ली से घूमने आए पर्यटक, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर*


दरअसल,ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ओपनर डेविड वॉर्नर भी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। कमिंस ने रोहित के साथ ट्रॉफी वाली तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कल से शुरू हो रही है। इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने लिखा कि वह भारत आकर उत्साहित हैं और कल बैट निकालने का इंतजार नहीं कर सकते।

Share.
Leave A Reply