Doon Prime News
sports

इमाद वसीम ने ट्वीट कर की विराट कोहली की तारीफ , लिखा, ” प्लेनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया, तो भड़क उठे पाकिस्तानी फैंस

इस वक़्त की खबर खेल जगत से आ रही है।पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1020 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है। उनके इस शतक से विश्व क्रिकेट के सभी फैंस खुश हैं।यही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग भी विराट कोहली के इस शतक पर जश्न मना रहे हैं।

आपको बता दें की इसी कड़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम ने कोहली को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। पिछले 3 सालों से कोहली के शतक का हर कोई इंतजार कर रहा था।8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने इंतजार को खत्म किया और अपना 71वां शतक जड़ा।

बता दें कि विराट कोहली के इस शतक का जश्न पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी जमकर मनाया था। उन्होंने ट्वीट कर विराट कोहली को बधाई भी दी थी। इन्हीं सबके बीच विराट कोहली की पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम ने भी तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि प्लेनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है।लेकिन उनका यह पोस्ट पाकिस्तानी फैंस को पसंद नहीं आया और फिर वह इमाद वसीम को ट्रोल करने लग गए।

यह भी पढ़े –

Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert, Dehradun में भी देर रात से रुक-रुक कर हो रही है तेज बारिश


अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया।रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया।पारी की शुरुआत करने उतरी विराट कोहली, केएल राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 122 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया।अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना पाई।भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 4 ओवरों में 4 रन देकर 4 विकेट चटकाए।साथ ही 1 मेडन ओवर भी डाला।

Related posts

इस भारतीय क्रिकेटर ने बढ़ाया मुकेश चौधरी का आत्मविश्वास, दी काफी अच्छी सलाह

doonprimenews

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने गैरी बैलेंस, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया शतक

doonprimenews

U19 Women T20 WC :टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से दी मात, साथ ही पुरुष टीम की हार का लिया बदला

doonprimenews

Leave a Comment