Doon Prime News
sports

ICC ने जारी करी ताजा रैंकिंग, भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्या ने हासिल किए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स, साथ ही कुलदीप और चहल को भी हुआ फायदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) द्वारा ताजा जारी रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने अपने टी20 करियर में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी20 में 47 बनाए थे। इससे उनके रेटिंग पॉइंट्स 910 हो गए थे। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग थी।
इतना ही नहीं इसके बाद लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में सूर्या ने 26 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने टीम इंडिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना था। हालांकि, उन्हें दो रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ और वह अब 908 हो गया है। सूर्यकुमार के पास अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 के दौरान इसे बेहतर करने का मौका होगा।


यदि गेंदबाजों की बात करें तो भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को फायदा हुआ है। चहल को छह स्थान और कुलदीप को 54 स्थान का फायदा हुआ है। दोनों क्रमश: 34वें और 81वें स्थान पर आ गए हैं।


वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन बल्लेबाजों की सूची में आठ स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी डेरेल मिचेल भारत के खिलाफ शुरुआती मैच में अपने नाबाद अर्धशतक के बाद नौ स्थान के सुधार के साथ 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े –*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओ पर सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी निभाती हरिद्वार पुलिस*


आपको बता दें की इस सप्ताह वनडे रैंकिंग में थोड़ा बदलाव हुआ। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की। वह लंबे समय से चोटिल थे। वह रैंकिंग में 35वें स्थान से लौटे हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसन को रैंकिंग में फायदा हुआ है। बावुमा ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के दौरान ब्लॉमफोन्टेन में शानदार शतक लगाया और वनडे बल्लेबाजों की सूची में 27 स्थान ऊपर चढ़कर 49वें स्थान पर आ गए। बाबर आजम अभी भी वनडे में शीर्ष पर काबिज हैं।

Related posts

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय और अफगानी फैंस ने गले मिलकर मनाई ख़ुशी लगाए हिंदुस्तान -अफ़ग़ानिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

doonprimenews

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के कप्तान और कोच की करी तारीफ,तारीफ में कही ये बड़ी बातें।

doonprimenews

T20 World Cup 2022:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल ऋषभ पंत ने की विकेटकीपिंग

doonprimenews

Leave a Comment