Doon Prime News
sports

ICC Award 2022:ऑस्ट्रेलिया की मैक्ग्रा को सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर तो वहीं भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर का मिला अवार्ड

खबर खेल जगत से।भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है।साल 2022 में सूर्यकुमार ने 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे।

जी हाँ,वह एक साल के अंदर टी20 में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इस साल उनके बल्ले से 68 छक्के निकले। सूर्यकुमार एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए।

वहीं सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे थे। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने छह पारियों में तीन अर्धशतक और लगभग 60 की औसत से रन बनाए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 189.68 का रहा था।

आपको बता दें की सूर्यकुमार ने टी20 में पहला शतक भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश जमीन पर जड़ा था। इंग्लैंड ने 216 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार ने एक यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए थे और भारत को जीत के करीब ला दिया था। हालांकि, उनके आउट होते ही टीम इंडिया मैच हार गई थी।

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 में सूर्या ने इस फॉर्मेट में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही सूर्यकुमार आईसीसी टी20 मेंस बैटर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे। उनकी इन्हीं उपलब्धियों की वजह से आईसीसी ने उन्हें आईसीसी टी20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा है।

यह भी पढ़े -*Dehradun suicide case :आखिर क्या थी शिल्पा और राहुल की प्रेम कहानी?दोनों के परिवारों की इन बातों से मामला उलझा, पुलिस भी उलझन में*

वहीं, ताहिला मैक्ग्रा ने पिछले साल 16 टी20 मैच खेले, जिसमें 62.14 की औसत से 435 रन बनाए। वहीं, इतने ही मैचों में मैक्ग्रा ने 12.84 की औसत से 13 विकेट भी लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.95 का रहा। 13 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

Related posts

IND vs SL ODI 1:श्रीलंका ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी आज कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली,रोहित -सूर्या के पास भी है खास मुकाम हासिल करने का अवसर

doonprimenews

India vs Sri Lanka Asia Cup 2022:टीम इंडिया को श्रीलंका से रहना होगा सतर्क, एक चूक भी कर सकती है फाइनल की दौड़ से बाहर

doonprimenews

श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने जड़ा वनडे में 45वाँ अर्धशतक, बोले -मैच के दौरान भाग्य का साथ होना जरूरी

doonprimenews

Leave a Comment