Doon Prime News
sports

न्यूज़ीलैंड के पूर्व आलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने श्रेयस अय्यर के भविष्य को लेकर कह दी यह बड़ी बात

श्रेयस अय्यर

खबर क्रिकेट जगत से है जहां न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी बात कही है। अय्यर ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह भी दी गई है और साथ ही वे इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा भी है।
स्कॉट स्टायरिस की बातों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि वे श्रेयस अय्यर की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए हैं। स्पोर्ट्स 18 के शो’ स्पोर्ट्स ओवर द टॉप ‘ में बातचीत के दौरान स्कॉट स्टायरिस श्रेयस अय्यर को भविष्य का कप्तान बताते हैं। वे कहते हैं कि
” मुझे श्रेयस अय्यर की सबसे अच्छी बात उनके अंदर की लीडरशिप क्वालिटी लगती है। मुझे लगता है कि आने वाले समय में वह टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं और एक बात जो मुझे नहीं पता है और जब सीक्रेट भी नहीं रह गई है। “

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि वह शार्ट गेंद पर अपना विकेट गवा ही देते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भी देखने को मिला था। जब ब्रैंडन मैकुलम ने गेंदबाज़ से कहा था कि शार्ट गेंद डालो, और गेंदबाज के शार्ट गेंद डालने पर ही श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे थे। वही स्कॉट स्टायरिस भी इसी बात का जिक्र करते हुए कहते हैं कि शायद श्रेयस अय्यर को शार्ट गेम खेलने में दिक्कत है। उन्होंने अय्यर की कमजोरियों के विषय में बताते हुए कहा कि,

यह भी पढ़े -यूपी मे हाथ मैं बंदूक ले कर बच्चो को राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग दे रहे मुस्लिम युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
” उन्हें (श्रेयस अय्यर ) शार्ट गेंद खेलने में दिक्कत होती है। आपने देखा होगा कि श्रेयस के क्रीज पर आते ही विरोधी टीम तेज गेंदबाजों को अटैक पर ले जाती है और शर्ट गेंद पर विकेट गवां बैठते हैं गाना बैठते हैं। वह काफी कुछ सुरेश रैना की तरह है विरोधी टीम को पता होता है कि उन पर अटैक कैसे करना है। सुरेश को अपनी इस दिक्कत का समाधान ढूंढना होगा अगर वह इस दिक्कत से बढ़ जाते हैं तो मैं उन्हें टीम इंडिया में सबसे आगे रख सुरेश को अपनी इस दिक्कत का समाधान खुद ढूंढना होगा अगर वह इस दिक्कत से बढ़ जाते हैं तो मैं उन्हें टीम इंडिया में सबसे आगे रख लूंगा।”

Related posts

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं चुने गए पृथ्वी शॉ, जाने न चुने जाने को लेकर क्या बोले बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर

doonprimenews

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की टीमों को चुनने की कवायद करी तेज, चेन्नई -मुंबई समेत कई फ्रेंचाइजी बोली लगाने को हुई तैयार

doonprimenews

CWG 2022:बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वतन वापसी हुए लक्ष्य सेन ,कुछ इस अंदाज़ में किया गया उनका स्वागत

doonprimenews

Leave a Comment