Doon Prime News
sports

Asia cup 2022: फाइनल में हारने के बाद पाक टीम को Shoaib Akhtar ने सुनाई खरी खोटी..

Shoaib Akhtar

Former fast bowler Shoaib Akhtar Asia Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में Pakistan के बल्लेबाजी प्रदर्शन से काफी निराश हैं। बता दें की 171 Run के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistan Team 147 पर All out हो गई। जिसमे उन्होंने अपने आखिरी 8 विकेट मात्र 54 Run पर गंवा दिए।

आपको बता दे की Shoaib Akhtar द्वारा Pakistan के Opener Mohammad Rizwan की बल्लेबाजी मानसिकता की आलोचना की गई है। Mohammad Rizwan द्वारा अपनी Team की तरफ से मात्र 55 Run बनाए गए थे। जिसके चलते अख्तर उनसे नाराज हैं। क्योंकि उन्होंने यह 55 Run मात्र 49 गेंदों में बनाए।

वही, जिसके बाद Shoaib Akhtar द्वारा अपने Youtube channel में एक Video में बात करते हुए Mohammad Rizwan और Babar Azam को लेकर कहा गया कि, ‘मुझे अभी भी शक है कि क्या हम सही टीम के साथ खेल रहे हैं। Mohammad Rizwan के पास मुकाबले को खत्म करने की क्षमता नहीं है और उन्हें समर्थन की जरूरत है, जो उन्हें मिल नहीं रहा। क्योकि अगर आपको 171 Run बनाने हैं तो आपको 45 गेंदों में 45 Run नहीं बनाने चाहिए या 49 गेंदों में 55 Run. आपको तेजी से रन बनाने की जरूरत है। Pakistan Team ने काफी खराब क्रिकेट खेला और जिसको देख कर मुझे लगता है कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।’

कहा जा रहा है की यह पूरा टूर्नामेंट Babar Azam के लिए काफी निराशाजनक रहा है। यहाँ तक की उन्होंने इस फाइनल मुकाबले में भी 6 गेंदों में मात्र 5 Run ही बनाए और साथ ही अपना विकेट भी गंवा बैठे। यहाँ तक की उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में मात्र 68 Run ही बनाए हैं। जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की Babar Azam का यह फॉर्म इस समय Team के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

यह भी पढ़े- Dehradun news- Dehradun का Connaught Place जल्द होगा जमींदोज, पाकिस्तानी व्यापारियों के लिए बनाई गई थी बिल्डिंग

Babar Azam को लेकर Shoaib Akhtar द्वारा कहा गया कि, ‘Pakistani bowlers द्वारा ज्यादा ही Run दे दिए गए थे। Babar Azam इस समय Run नहीं बना पा रहे हैं। क्लास, क्लास, क्लास छोड़ो भाई। आपका क्लास तब ही दिखता है जब आप फॉर्म में होते हैं। आप हर गेंद को तेजी से मारने जा रहे हैं। फखर ऐसे खेल रहे हैं मानिए वो कहीं घुम गए हैं। इफ्तिखार भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। जिसको देखते हुए Team को जल्द से जल्द इसके बारे में सोचना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

Related posts

आज के मैच में भी टीम इंडिया से बाहर रहेगा ये खतरनाक गेंदबाज, ये है कारण

doonprimenews

Eng Vs Ind के बीच हुए मुकाबले में जीत के बाद बेन स्टॉक का नए युग की शुरुआत का दावा

doonprimenews

IND vs WI T20: Dream 11में पहले T 20 के लिए इन्हें चुने कप्तान और उपकप्तान बनाये एक मजबूत टीम

doonprimenews

Leave a Comment