Doon Prime News
National

भारत में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण,24घंटे में राजधानी दिल्ली में फिर आए 18,819नए केस

भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,04,555संक्रमित मरीजों के हैं साथ ही पॉजिटिविटी रेट 4.16 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 18,819नए केस आए हैं साथ ही 39लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। नए मामलों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,34,52,164हो गई है और मृतकों की संख्या 5,25,116हो गई है।

राजधानी दिल्ली में भी पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.87हो गया है।बीते 24घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 1,109मामले मिले हैं और 1मरीज की जान गई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में आए नए मामलों के चलते राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 19,34,009पहुँच गया है और मृतकों की संख्या 26,261तक पहुँच गई है।राजधानी में ओमिक्रॉन के बी.ए.4 और बी.ए.5 वेरिएंट्स के भी कुछ मामले पाए गए हैं।

यह भी पढ़े –केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर एक यात्री की मौके पर मृत्यु तीन लोग घायल।*
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के करीब 4,000मामले आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमण के मामले 79,72,747 और सात मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,922हो गई है।

Related posts

Police Jobs : पुलिस विभाग में sub inspector पदों पर भर्ती के लिए हुआ Notification जारी ।

doonprimenews

वैज्ञानिकों का दावा, दूसरी लहर से एक चौथाई कम घातक होगी तीसरी लहर, अगली हफ्ते से तीसरी लहर आने की आशंका

doonprimenews

उत्तराखंड चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई यहां मिले 70 लाख से अधिक के शराब

doonprimenews

Leave a Comment