Doon Prime News
National

अब बैंकों की लंबी छुट्टियां हो रही है शुरू,नही होगा कोई भी ट्रांजैक्शन,जानिए कब कब होंगी छुट्टियां

अब बैंकों की लंबी छुट्टियां हो रही है शुरू,नही होगा कोई भी ट्रांजैक्शन,जानिए कब कब होंगी छुट्टियां

भारतीय बैंको (Indian Banks) की लंबी छुट्टी कल यानि 14 अगस्‍त से शुरू हो रही है। 14 से 30 अगस्‍त के बीच बैंक लगातार बंद रहेंगे। ऐसा त्‍योहारों के चलते होगा। RBI की वेबसाइट के मुताबिक इस महीने सरकारी छुट्टी के साथ रविवार और शनिवार ज्‍यादा पड़ रहे हैं। इससे बैंक के Non Working Day में इजाफा हुआ है।

शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल

बैंकों में छुट्टी हर राज्‍य में एकसमान नहीं है। राज्‍यों के त्‍योहारों के हिसाब से बैंक अलग-अलग तारीख में बंद रहेंगे। अगस्‍त में कुल मिलाकर बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

अगस्त में छुट्टी की लिस्ट

14 अगस्त– माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त- रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।
16 अगस्‍त -महाराष्‍ट्र में Parse new year के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त- मुहर्रम होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्‍त- Onam के कारण बैंक बंद रहेंगे।
22 अगस्त- इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
28 अगस्त- माह का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
30 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े-  बाजार में महंगा हुआ सोना- चांदी,जानिए कितने की हुई बढ़ोतरी

कैसे चेक करें Bank Holiday

आपको सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाना होगा। केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर आपको सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करके जाना है। यहां आपको ‘More Links’ सेक्शन मिलेगा। इसे सेक्शन में आपको ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको रीजनल ऑफिस या जोन सेलेक्टर करना है। फिर महीना और उसके बाद साल सेलेक्ट करके ‘Go’ पर क्लिक कर देना है। आपके सामने संबंधित महीने में आपके जोन की छुट्टियों की लिस्ट आ जाएगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

एक साल पहले ही भक्त कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन, डिजाइन और ड्राइंग हुए फाइनल

doonprimenews

दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया स्पष्ट- इस साल भी दाखिला प्रक्रिया में हो सकती है देरी

doonprimenews

Police Jobs : पुलिस विभाग में sub inspector पदों पर भर्ती के लिए हुआ Notification जारी ।

doonprimenews

Leave a Comment