Doon Prime News
nation

उत्तराखंड के इस आईएएस ऑफिसर को केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्ति की दी गई मंजूरी

इस वक़्त की बड़ी खबर केंद्र से आ रही है। जहाँ केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अफसर चंद्रेश कुमार यादव सहित 2006 बैच के 55 आईएएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

2006 बैच के 5 अधिकारियों को संयुक्त सचिव स्तर पर किया गया नियुक्त
आपको बता दें की केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2006 बैच के 55 अधिकारियों को संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर पर नियुक्त किया गया है। जो लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की गई है।
बता दें की जारी कि गई लिस्ट में 5 उत्तरप्रदेश कैडर, 4 महाराष्ट्र और 1 उत्तराखंड कैडर, 3 गुजरात कैडर के जबकि बाकी अलग अलग राज्य कैडर से सम्बंधित अधिकारी हैं। इन सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार में अलग अलग जगहों पर संयुक्त सचिव स्तर पर तैनाती दी जाएगी।

यह भी पढ़ें –इस खबर को पढ़ आप भी जान जायेगे की लोग iPhone को कितना पसंद करते है, खरीदने के लिए लगाई गई बोली, जानिए कितने का बिका यह iPhone

संयुक्त सचिव स्तर पर इन अधिकारियों को दी जाएगी तैनाती

कविता पद्मनाभन (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
ओम प्रकाश (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
प्रवीण बख्शी (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
ब्रह्म देव राम तिवारी (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
पुरु गुप्ता (आईएएस: असम मेघालय कैडर)
सुजाता शर्मा (आईएएस: आंध्र प्रदेश कैडर)
प्रवीण कुमार (आईएएस: आंध्र प्रदेश कैडर)
डी रोनाल्ड रोज़ (आईएएस: आंध्र प्रदेश कैडर)
आदेश तितरमारे (आईएएस: बिहार कैडर)
अश्विनी डी ठाकरे (आईएएस: बिहार कैडर)
एस के आर पुदाकलकट्टी (आईएएस: बिहार कैडर)
दया निदान पांडे (आईएएस: बिहार कैडर)
अंकित आनंद (आईएएस: छत्तीसगढ़ कैडर)
एलेक्स वी एफ पॉल मेनन वी (आईएएस: छत्तीसगढ़ कैडर)
सोलाई भारती दासन (आईएएस: छत्तीसगढ़ कैडर)
अजय कुमार (आईएएस: गुजरात कैडर)
जेनु देवन (आईएएस: गुजरात कैडर

रवि कुमार अरोड़ा (आईएएस: गुजरात कैडर)
प्रियतु मंडल (आईएएस: हिमाचल प्रदेश कैडर)
जे गणेशन (आईएएस: हरियाणा कैडर)
अशोक कुमार मीणा (आईएएस: हरियाणा कैडर)
विप्रा भाल (आईएएस: झारखंड कैडर)
बीजू के (आईएएस: केरल कैडर)
अजीत कुमार (आईएएस: केरल कैडर)
गुरनीत तेज (आईएएस: कर्नाटक कैडर)
अभिषेक कृष्णा (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
वीरेंद्र सिंह (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
दीपेंद्र एस कुशवाह (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
ओम प्रकाश बकोरिया (आईएएस: महाराष्ट्र कैडर)
खाड़े एस पंढरीनाथ (आईएएस: मध्य प्रदेश कैडर)
रूपा रोशन साहू (आईएएस: ओडिशा कैडर)
अभिनव (आईएएस: पंजाब कैडर)
प्रदीप कुमार अग्रवाल (आईएएस: पंजाब कैडर)
अमित ढाका (आईएएस: पंजाब कैडर)
रवि भगत (आईएएस: पंजाब कैडर

रोहित गुप्ता (आईएएस: राजस्थान कैडर)
आरती डोगरा (आईएएस: पंजाब कैडर)
हनीश छाबड़ा (आईएएस: तमिलनाडु कैडर)
अजय यादव (आईएएस: तमिलनाडु कैडर)
लक्ष्मी प्रिया जी (आईएएस: तमिलनाडु कैडर)
अभिषेक सिंह (आईएएस: त्रिपुरा कैडर)
तनुश्री देब बर्मा (आईएएस: त्रिपुरा कैडर)
चंद्रेश कुमार यादव (आईएएस: उत्तराखंड कैडर)
अभिषेक प्रकाश (आईएएस: यूपी कैडर)
सारिका मोहन (आईएएस: यूपी कैडर)
कौशल राज शर्मा (आईएएस: यूपी कैडर)
प्रांजल यादव (आईएएस: यूपी कैडर)
सेल्वा कुमारी जे (आईएएस: यूपी कैडर)
प्रेरणा पुरी (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
मनोज कुमार साहू (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
रूपेश कुमार ठाकुर (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
अशोक कुमार (आईएएस: एजीएमयूटी कैडर)
रणधीर कुमार (आईएएस: पश्चिम बंगाल कैडर)
तन्मय चक्रवर्ती (आईएएस: पश्चिम बंगाल कैडर)
शरद कुमार द्विवेदी (आईएएस: पश्चिम बंगाल कैडर

Related posts

चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही ITBP के जवानों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, जाने क्या है पूरा मामला

doonprimenews

लावा 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बना

doonprimenews

Income tax return भरने के लिए अब इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें पूरी लिस्ट

doonprimenews

Leave a Comment