Doon Prime News
nation

NEET PG 2022 Counselling के लिए पंजीकरण हुआ शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन।

NEET PG

NEET PG 2022 Counselling: Medical Counselling कमेटी/MCC ने मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर/NEET PG 2022 Counselling को शुरू कर दिया है। यह Counselling का राउंड-1 है। जो भी उम्मीदवार इस साल Counselling में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना आवेदन Medical Counselling कमेटी की आधिकारिक Website mcc.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

बताया गया है कि NEET PG 2022 Counselling राउंड-1 के लिए आवेदन 15 सितंबर, 2022 से शुरू हो गए हैं। Medical Counselling कमेटी ने राउंड-1 Counselling के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर, 2022 को निर्धारित की है। आवेदन इस तारीख को दोपहर 12 बजे तक होंगे। वहीं, आवेदन शुल्क भुगतान की सुविधा रात 08 बजे बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आखिरी समय से पहले ही इन सभी प्रक्रिया को पूरा कर लें।

वहीं,MCC की तरफ से 20 से 25 सितंबर, 2022 को रात 11.55 बजे तक उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, 25 सितंबर, 2022 को दोपहर 03 बजे से रात 11.55 बजे तक उम्मीदवारों को च्वाइस लॉकिंग करनी होगी। पहले राउंड की Counselling के परिणाम को 28 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को अलॉट किए गए कॉलेज में 29 अक्तूबर से 04 अक्तूबर, 2022 तक रिपोर्ट करना होगा।

आपको बता दें कि NEET PG, 2022 परीक्षा का आयोजन 21 मई, 2022 को किया गया था। परीक्षी के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को एमडी, एमडीएस, पीजी डिप्लोमा जैसे Medical पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश सत्र 2022 के लिए होगा। परीक्षा का परिणाम को 01 जून को जारी कर दिया गया था। सफल उम्मीदवारों को Counselling में भाग लेना होगा।

Related posts

Today Gold-Silver Price- अगर आप भी बना रहे हैं सोना चांदी खरीदने का प्लान, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ना, चेक कर ले भाव

doonprimenews

10 december की थी शादी सड़क  हादसे में हुई मौत ,दोनों का साथ

doonprimenews

पीएम मोदी ने छठ पूजा के अवसर पर 94वी बार शुरु की मन की बात ।

doonprimenews

Leave a Comment