Doon Prime News
nation

लगातार 69वें दिन पेट्रोल -डीजल के दाम में गिरावट दर्ज़, सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74लीटर

पेट्रोल -डीजल

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। बता दें कि 69वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम पब्लिक को राहत देते नजर आए। ब्रेंट क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है तो वहीं डब्लूटीआई,97.58 डॉलर प्रति बैरल पर था।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र को छोड़कर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार 69 वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में पेट्रोल- डीजल पर वैट कम होने के बाद अब देश में सबसे महंगा इधर राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इतना ही नहीं आज सबसे सस्ता पेट्रोल आपको पोर्ट ब्लेयर में मिलेगा जिस के दाम 84.10 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल के दाम 79.74 लीटर है।
बताया जा रहा है कि अगर पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमतों तुलना श्रीगंगानगर के पेट्रोल की कीमत से की जाए तो पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 29.39 ₹ सस्ता और डीजल 18.50 रूपये सस्ता मिलेगा।
शहर के नाम पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर के साथ
श्रीगंगानगर -113.4/98.24
परभणी -109.37/95.77
मुंबई -106.31/94.27
भोपाल -108.65/93.9
जयपुर 108.48 /93.72

रांची 99.84 /94.65

पटना 107.24/ 94.04

चेन्नई 102.63 /94.24

बेंगलुरु 101.94 /87.89

कोलकाता 106.03/ 92.76

दिल्ली 96.72 /89.62

अहमदाबाद 96.42 /92. 17

चंडीगढ़ 96.2/ 84.26

आगरा 96.35/ 89.52

लखनऊ 96.57 /89.76

पोर्ट ब्लेयर 84.1/ 79.74

सबसे सस्ता

पोर्ट ब्लेयर में 84.1
सबसे सस्ता डीजल
पोर्ट ब्लेयर में 79.74
सबसे महंगा पेट्रोल
श्रीगंगानगर में 113.49
सबसे महंगा डीजल
श्रीगंगानगर में 98.24

यह भी पढ़े –IND vs WI T20: Dream 11में पहले T 20 के लिए इन्हें चुने कप्तान और उपकप्तान बनाये एक मजबूत टीम

भोले की नगरी में तेल के रेट

देवघर
पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर
हरिद्वार
पेट्रोल 94.47 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर

Related posts

किसान न्याय महापंचायत आज, तैयारी पूरी

doonprimenews

Breaking- यहां इंडियन ऑयल की पाइपलाइन (Pipeline) से तेज हुआ चोरी, जानिए कहां की है खबर

doonprimenews

Breaking News- निर्माणाधीन रेलवे पुल (Railway Bridge) गिरने से 17 लोगों की हुई मौत, कई लोगों के फंसे होने की जताई जा रही आशंका

doonprimenews

Leave a Comment