Doon Prime News
nation

Petrol Diesel price : आम जनता पर तेल कंपनियां महरबान, आज भी आई ये खुशखबरी

Petrol-Diesel

देश की बड़ी तेल कंपन‍ियों की तरफ से Petrol-Diesel के Price में राहत का स‍िलस‍िला जारी है। बता दे की कंपन‍ियों द्वारा लगातार 23वें द‍िन Petrol-Diesel के Price में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया। वही Government की ओर से 21 May को तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कटौती की गई थी। इसके बाद Petrol-Diesel के Price में बड़ी ग‍िरावट आई थी।

8 रुपए तक हुआ था सस्ता पेट्रोल।

Central Government के फैसले के बाद कुछ राज्‍यों द्वारा भी वैट कम करके आम जनता को राहत दी गई थी। वही, लगातार बढ़ती महंगाई से राहत देने के ल‍िए Central Government ने 21 May को Petrol-Diesel पर एक्‍साइज ड्यूटी कम की थी। Government के इस कदम से Petrol पर 8 रुपये और Diesel पर 6 रुपये कम हो गए थे और लोगों को बड़ी राहत म‍िली थी।

जानिए क्या है आज का भाव?

1– Delhi Petrol 96.72 रुपये और Diesel 89.62 रुपये प्रति लीटर।

2– Mumbai Petrol 111.35 रुपये और Diesel 97.28 रुपये प्रति लीटर।

3– Chennai Petrol 102.63 रुपये और Diesel 94.24 रुपये प्रति लीटर।

4– Kolkata Petrol 106.03 रुपये और Diesel 92.76 रुपये प्रति लीटर।

5– Noyeda में Petrol 96.57 रुपये और Diesel 89.96 रुपये प्रति लीटर।

6– Lucknow में Petrol 96.57 रुपये और Diesel 89.76 रुपये प्रति लीटर।

7– Jaipur में Petrol 108.48 रुपये और Diesel 93.72 रुपये प्रति लीटर।

8– तिरुवनंतपुरम में Petrol 107.71 रुपये और Diesel 96.52 रुपये प्रति लीटर।

9– पोर्टब्‍लेयर में Petrol 84.10 रुपये और Diesel 79.74 रुपये प्रति लीटर।

10– Patna में Petrol 107.24 रुपये और Diesel 94.04 रुपये प्रति लीटर।

11– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।

12– बेंगलुरु में Petrol 101.94 रुपये और Diesel 87.89 रुपये प्रति लीटर।

13– भुवनेश्वर में Petrol 103.19 रुपये और Diesel 94.76 रुपये प्रति लीटर।

14– चंडीगढ़ में Petrol 96.20 रुपये और Diesel 84.26 रुपये प्रति लीटर।

15– हैदराबाद में Petrol 109.66 रुपये और Diesel 97.82 रुपये प्रति लीटर।

यह भी पढ़े- Dehradun में एक और भीषण हादसा, कैंटर ने मारी छोटा हाथी को टक्कर, 7 वर्षीय बालिका की मौत

वही, साल के शुरुआत में Delhi में Petrol की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि Diesel 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। इसके बाद से ही कई बार Petrol-Diesel के दामों में बदलाव देखने को मिला। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद देश में Petrol-Diesel के दाम आसमान छूने लगे। 6 April तक Petrol-Diesel में लगभग 10 रुपये का इजाफा हुआ। लेकिन 21 May को Central Government की पहल के बाद लोगों को एक बार फिर से राहत मिली।

Related posts

Govt of India Emergency Alert : क्या आपके पास भी आया भारत सरकार का ‘इमरजेंसी अलर्ट’ मैसेज, जानें वजह

doonprimenews

इस शहर में कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मिलेगी शराब

doonprimenews

आखिर कौन है रोहिंग्या प्रवासी? इनके भारत पहुंचने का क्या कारण है? कोर्ट का इस मामले में क्या कहना है? यहाँ जाने सभी प्रश्नों के जवाब

doonprimenews

Leave a Comment