Doon Prime News
nation

PM Kisan Nidhi लेने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, इन किसानों को मिलेंगे 2 नहीं 4 हजार रुपए, जानिए कैसे

e-kyc

PM Kisan Nidhi के तहत 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को सरकार की तरफ से एक बार फिर बड़ी राहत दे मिली है अगर आपने सरकार की तरफ से दो बार e-kyc की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर भी अभी तक यह काम नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम आएगी जी हां सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने e-kyc की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है पहले यह तिथि 31 जुलाई थी

वहीं, सरकारी सूत्रों के मुताबिक अभी काफी कम किसानों ने की e-kyc कराई है इस कारण सरकार ने एक बार फिर तिथि को आगे बढ़ाया है कृषि विभाग के सूत्रों का मानना है कि सरकार की ओर से 12वीं की स्थिति e-kyc नहीं कराने वाले किसानों को दी जाएगी इसलिए यह प्रक्रिया कर आनी जरूरी है आपको बता दें कि सबसे पहले सरकार की तरफ से e-kyc की तारीख 31 मार्च तय की गई थी इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मई और इसके बाद 31 जुलाई किया गया है इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना कम है।

इसी के साथ पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त का पैसा अगस्त से सितंबर के बीच आएगा सूत्रों का दावा है कि 12 कि सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है इससे पहले पीएम मोदी ने 31 मई को किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के दो 2-2 ट्रांसफर किए थे जिन किसानों को अभी तक भी 11वीं किसका पैसा नहीं मिला है ऐसे किसानों को इस बार 12वीं किस्त के रूप 4000 दिए जाएंगे।

बता दें कि e-kyc कराने के लिए पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisam.gov.in. पर जाएं यह फार्मर कॉर्नर में माउस ओवर क्रिकेट e-kyc टैब पर क्लिक करें खुलने वाले नहीं वेब पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा यहां ओटीपी सबमिट करने के बाद क्लिक करें आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका e-kyc क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

आपको बता दें कि किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6000 देने का प्रावधान है यह पैसा हर साल किसानों को दो 2-2 की तीन किस्तों में दिया जाता है।

Related posts

अगर आप भी इन पांच राज्यों में रहते हैं तो हो जाइए सावधान! यहां से जब्त हुआ 27,500 मिलावटी तेल।

doonprimenews

Live death Video : बाईक चला रहे युवक को बहा ले गया सैलाब, मिनटों में चली गई जान, देखिए दर्दनाक वीडियो

doonprimenews

आज हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिक 24 घंटे की हड़ताल पर, नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

doonprimenews

Leave a Comment