Doon Prime News
nation

अगर आप भी चाहते हैं 3 हजार से कम बिजली का बिल तो, जल्द हटा दें अपने घरों से यह Device।

बिजली

यह तो सभी जानते हैं कि गर्मियों में बिजली का बिल ज्यादा Tension देता है दिन भर AC और कई Electronic device चलते हैं गर्मियों में ही नहीं बल्कि मानसून में भी ऐसी का खूब इस्तेमाल होता है क्योंकि बारिश के समय उमस बढ़ जाती है वहीं,आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करने पर आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं बता दें कि गर्मियों में बिजली का बिल हजारों में आता है लेकिन कुछ टिप्स को Follow करके आप बिजली के बिल को 3 हजार  से कम कर सकते हैं ।

आपको बता दें कि ज्यादा बिजली के बिल आने का मुख्य कारण AC होता है दिनभर AC चलने से ही बिजली का बिल ज्यादा आता है इसलिए आपको सबसे पहले ACपर ध्यान देना चाहिए अगर आप Normal AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिजली का बिल ज्यादा आना ही है बिजली बचाने के लिए आप इंवर्टर AC लगवा सकते हैं यह बिजली की खपत को काफी कम कर देता है कंपनियां भी दावा करती है कि बिजली का बिल 40% तक कम हो सकता है।

वहीं, अगर आप का बिजली का बिल 10 से 12 हजार रुपए हर महीने आता है तो इंवर्टर AC लगवाने से बिल 3 हजार तक कम हो जाएगा इसके लिए आपको तुरंत इंवर्टर AC बदलवाने की जरूरत है कंपनियां पीसीबी की वारंटी भी देती है कम से कम 5 साल तक आपको पीसीबी की Tension नहीं होगी आपको बता दें कि किचन में लगी चिमनी भी है मुख्य वजह है किचन में लगी चिमनी भी ज्यादा बिजली खपत करती है बचने के लिए आपको दूसरी वेंटीलेशन की जगह देखनी होगी लगातार चिमनी के इस्तेमाल से भी बिजली का बिल बढ़ जाता है आप चिमनी  की जगह दूसरा Device लगा सकते हैं इसके लिए आप Engineer से सलाह ले सकते हैं।

Related posts

शौच के लिए निकले बालक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, कोहराम

doonprimenews

गढ़वाल :वीर चंद्र सिंह की पुर्णतिथि पर उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री,कैबिनेट मंत्री ने दिये निमंत्रण पत्र

doonprimenews

Big Breaking – Congress की राष्ट्रीय अध्यक्ष Sonia Gandhi ,कोरोना संक्रमित।

doonprimenews

Leave a Comment