Doon Prime News
nation

अब flight का सफर हुआ और सस्ता दिल्ली से देहरादून मात्र 1650 रूपये, जानिए कैसे ले सकते है ये लाभ।

देहरादून: अगर आप Flight से उत्तराखंड आ जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। खबर है कि दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच अब नॉनस्टॉप उड़ान शुरू होने जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। दरअसल ये दावा किया है उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो का। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि उड़ानों के शुरू होने से दिल्ली या देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना अब मुश्किल नहीं होगा।

यह भी पढ़े- Srinagar Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच  मुठभेड ,लश्कर-ए-तोएबा के तीन आतंकी ढेर।

अब सवाल ये है कि किराया कितना होगा? कंपनी का दावा है कि 27 मार्च से ये सेवा शुरू होगी। उड़ान का किराया 1650 रुपये होगा। हालांकि शर्तों की बात करें, तो उसमें ये बताया गया है कि किराया वनवे होगा। इसके अलावा ये किराया सीमित सीटों के लिए लागू होगा। यानी जल्दी आओ जल्दी पाओ वाला फॉर्मूला यहां काम करेगा। ये भी बात है कि दिल्ली और देहरादून से एयर इंडिया की उड़ानें भी हैं, लेकिन या तो रोज़ नहीं हैं या डायरेक्ट नहीं हैं। ऊपर से किराया बेतहाशा है। ये स्कूम हो सकता है कि यात्रा सीजन यानी गर्मियों के सीजन के लिए कंपनी का गोल्डन चांस बन सकती है। उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियां बिताने देश विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। इसी दौरान चार धाम यात्रा चरम पर होती है। नैनीताल में भी पर्यटन इस दौरान टॉप पर होता है। इन पूरी बातों को ध्यान में रखकर इंडिगो एयकलाइंस ने ये कैंपैन शुरू करने का दावा किया है। देखना है कि आगे क्या होता है।

Related posts

केंद्र कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार दे रही है कर्मचारियों के खाते में इतने पैसे, अपनाएं यह फार्मूला

doonprimenews

PM किसान मानधन योजना के लाभार्थियों को अब हर महीने खाते में आएगी पेंशन।

doonprimenews

 देहरादून के हाथीबढ़काला में मिला महिला का शव

doonprimenews

Leave a Comment